India-Pakistan Tension: पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त डर का माहौल है। पाकिस्तान की सरकार और सेना भारत के संभावित हमले के डर से थर-थर कांप रही है। इस बीच शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो भविष्य में उनकी ही सरकार के लिए घातक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि शहबाज सरकार का ये फैसला कौनसा है और ये किस तरह से उनकी सरकार को नुकसान पहुंचा सकता है….
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया है। यह अपॉइंटमेंट 29 अप्रैल को हुई थी, लेकिन मीडिया के सामने यह जानकारी 30 अप्रैल की आधी रात आई। असीम मलिक को सितंबर 2024 में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था।
भविष्य में पछताएंगे शहबाज!
गौरतलब है कि इस अपॉइंटमेंट के बाद असीम मलिक के पास अब दो जिम्मेदारियां- ISI चीफ और NSA होंगी। बता दें कि शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले को उनके लिए ही आत्मघाती बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सेना के एक अधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाना शहबाज को भविष्य में भारी पड़ सकता है। पाकिस्तान की सत्ता में पहले से ही सेना की दखल बहुत ज्यादा है, ऐसे में एक सैन्य अधिकारी को एक बड़ा सरकारी ओहदा देना आर्मी के दखल को और बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें-
भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की डेडलाइन