Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जाको राखे साइयां…OMG ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी इस बच्चे को नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

जाको राखे साइयां…OMG ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी इस बच्चे को नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

एक बच्चे के ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी उसके खरोंच न आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक कार सड़क किनारे बैठे बच्चे के ऊपर से निकल गई और वह पूरी तरह सुरक्षित बच गया.

child run over by car
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2018 16:07:20 IST

ब्राजीलः वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके कोई चाहे जग बैरी होई. ये कहावत बचपन से आपने कई बार कई लोगों से सुनी होगी. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बच्चे के इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे कि सच है जिसके साथ ईश्वर है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. बच्चे के ऊपर से गाड़ी निकल गई लेकिन उसके एक खरोंच भी नहीं आई इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देने वाले इस 1 मिनट 59 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक घर से निकल कर एक बच्चा गाड़ी के सामने बैठा है तभी कुछ देर बाद घर से शख्स निकलता और गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा देता है. जल्दबाजी में होने कारण उसका ध्यान सामने बैठे बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाता और उसके ऊपर से गाड़ी निकाल देता है.

घर के बाहर खड़े लोगों के ये मंजर देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं वे तो बस भगवान से बच्चे की सलामती की प्रार्थना ही कर रहे होंगे. लेकिन बच्चे के ऊपर से गाड़ी गुजर जाने के बाद भी उसके एक खरोंच नहीं आई जो वाकई किसी चमत्कार के कम नहीं था. बच्चे के कार के नीच आने के बाद भी एक खरोंच न आने का यह वीडियो बाकई में यह दर्शाता है कि जाको राखे साइयां….

यह भी पढ़ें- Video: इस लड़की की अदाओं के सामने कहीं नहीं टिकती प्रिया प्रकाश वारियर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Viral Video: शादी से पहले दुल्हन का धाकड़ डांस देखकर उड़ गए बारातियों के होश

https://youtu.be/79_zCfbranM

 

Tags