Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल में हुए आतंकी हमले की भारत ने की कड़ी निंदा

इजरायल में हुए आतंकी हमले की भारत ने की कड़ी निंदा

नई दिल्ली : इजराल के यरूशल में में हुए आतंकी हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर के कहा कि इस हमले की हम कड़ी निंदा करते है. साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. शुक्रवार की रात को यरूशलम के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2023 18:01:22 IST

नई दिल्ली : इजराल के यरूशल में में हुए आतंकी हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर के कहा कि इस हमले की हम कड़ी निंदा करते है. साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. शुक्रवार की रात को यरूशलम के एक पूजा स्थल पर आतंकवादियों ने अंधाधुध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें 7 सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए.

प्रवक्ता ने ट्वीट कर की निंदा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट में कहा कि यरूशलम में हुए आंतकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है. पीड़ित परिवारों के प्रति भी संवेदना वयक्त की. हमले में घायल हुए लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है. भारत में इजरायल के राजदूत ने यरूशलम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत से मिले समर्थन के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है. यरूशलम में हमला रात के करीब 8 बजे नेवे याकोव स्ट्रीट के पास पूजा स्थल के पास हुआ था.

पुलिस ने माना आतंकी हमला

इजरायल के राजदूत नौर गिलोन ने ट्वीट कर कहा कि शब्बत के दिन यहूदियों के पूजा स्थल हुए आंतकी हमला में 7 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए. राजदूत ने पुलिस का धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस ने आतंकवादी को गोली मार दी. पुलिस ने बयान दिया है कि घटना स्थल पर पहुंच कर गोली चलने वाले अज्ञात को मार गिराया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को आतंकी हमला माना जा रहा है. पुलिस ने गोली चलाने वाली की पहचान पूर्वी यरूशलम के रहने वाले 21 साल युवक के रूप में की है.

पुलिस ने माना खतरनाक आतंकी हमला

पुलिस प्रमुख याकोव ने इस घटना को पिछले कुछ सालों में हुए आतंकवादी हमलों में सबसे खतरनाक बताया है. इजरायल के एमडीए यानि आपातकालीन बचाव सेवा ने कहा जिन लोगों को गोली लगी थी उनमें 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसके बाद अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार