Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas War: हमास हमले के खिलाफ एकजुट हुए अमेरिकी भारतवंशी नेता, कहा- इजरायल को हमारी जरूरत

Israel Hamas War: हमास हमले के खिलाफ एकजुट हुए अमेरिकी भारतवंशी नेता, कहा- इजरायल को हमारी जरूरत

नई दिल्ली: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने वाले विवेक रामास्वामी और निक्की हेली सहित अन्य भारतवंशी नेताओं ने हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल का समर्थन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला अमेरिका पर हमला है. रिपोर्ट […]

Israel Hamas War
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2023 07:29:04 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने वाले विवेक रामास्वामी और निक्की हेली सहित अन्य भारतवंशी नेताओं ने हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल का समर्थन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला अमेरिका पर हमला है. रिपोर्ट के अनुसार बीते रविवार को मीडिया से बात करते हुए निक्की हेली ने कहा कि हमें ये समझने की जरुरत है कि इजरायल के साथ जो कुछ हुआ है वो अमेरिका के साथ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि सभी लोग इजरायल के साथ खड़े हो. क्यों कि वाकई इजराइल को हमारी जरूरत है.

इजराइल का साथ दे अमेरिका

अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी नेताओं ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजराइल का समर्थन किया है. इसी क्रम में भारतीयमूल के अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने इजराइल के लिए अपना समर्थन जताया है. डॉ.अमी बेरा ने कहा कि अब पहले से कहीं अधिक जरुरी हो जाता है कि अमेरिका अपनी संप्रभुत्ता को बचाने के लिए इजरायल के अधिकारों का समर्थन करे. वहीं यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष मुकेश आघी ने इस्क्को लेकर सोसल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मैं इजरायल के साथ खड़ा हूं.

हमास का खात्मा कर देना चाहिए.

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने वाली भारतवंशी नेता निक्की हेली ने इजराइल के लिए अपन समर्थन जताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को हमास का खात्मा पूरी तरह से कर देना चाहिए. वहीं रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ही उम्मीदवारी पेश करने वाले विवेक रामास्वामी ने कहा कि इजरायल पर हमास के हमले से अमेरिका को बहुत बड़ी सीख मिली है कि वह अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर लापरवाह नहीं हो सकता.

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में श्रद्धांजलि सभा कल