Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिजाब से मुक्ति के लिए सड़कों पर उतरी ईरानी महिलाएं, खुले बालों में बनाया वीडियो

हिजाब से मुक्ति के लिए सड़कों पर उतरी ईरानी महिलाएं, खुले बालों में बनाया वीडियो

नई दिल्ली, इस्लामिक देश ईरान में हिजाब का इस समय खूब विरोध हो रहा और ये विरोध और कोई नहीं बल्कि ईरानी महिलाएं कर रही हैं, हिजाब के विरोध में ईरानी महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं. यही नहीं, वे पब्लिक में अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं, ईरान की सरकारी समाचार […]

Irani women protest against hijab
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2022 17:49:28 IST

नई दिल्ली, इस्लामिक देश ईरान में हिजाब का इस समय खूब विरोध हो रहा और ये विरोध और कोई नहीं बल्कि ईरानी महिलाएं कर रही हैं, हिजाब के विरोध में ईरानी महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं. यही नहीं, वे पब्लिक में अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ये महिलाएं हिजाब हटाने के वीडियो शेयर कर इस्लामिक रिपब्लिक के सख्त हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं.

हिजाब एवं शुद्धता दिवस का विरोध

ईरानी कानून के मुताबिक महिलाओं को सार्व​जनिक तौर अपने बालों को ढकना अनिवार्य है और इसके लिए उन्हें हिजाब पहनना ही होगा. वैसे तो हिजाब को लेकर यहां अक्सर प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन मंगलवार को बड़ी संख्या में ईरानी महिलाओं ने देश भर में हिजाब विरोधी अभियान छेड़ दिया. ईरान के अधिकारियों ने 12 जुलाई (मंगलवार) को ‘हिजाब एवं शुद्धता दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया था, इसी के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरीं थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं के अलावा पुरुष भी ईरान के कानून के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. कुछ वीडियो में महिलाओं को स्कार्फ और शॉल सड़कों पर फेंकते हुए नज़र आ रही हैं, महिलाएं बिना हिजाब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों में दिखाई दे रही हैं और वे खुले बालों में पब्लिक में घूम रही हैं.

ईरानी सरकार ने सेना को दिए सख्त निर्देश

ईरान की सरकार ने हिजाब को अनिवार्य करने के लिए देश के सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए हैं. सेना महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य बनाने के सख्त कोशिश कर रही है. हालांकि इन सबके बावजूद महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को जब बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिजाब का विरोध किया तो सरकार ने उसे काउंटर करने के लिए एक नया पैंतरा आजमाया, इस दौरान ईरान के सरकारी टेलीविजन ने ‘हिजाब और शुद्धता’ समारोह का एक वीडियो दिखाया, इसमें 13 महिलाओं को हरे रंग के हिजाब और लंबे सफेद वस्त्र पहने हुए दिखाया जा रहा था, वे महिलाएं कुरान की आयतें पढ़कर नृत्य कर रही थीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो का खूब मज़ाक उड़ाया गया.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता