Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल बगदादी की अमेरिकी हमले में मारे जाने की खबर, यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल बगदादी की अमेरिकी हमले में मारे जाने की खबर, यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: दिवाली के दिन इस्लामिक स्टेट के दुर्दांत आतंकवादी और आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर आ रही है. सीरिया में अमेरिका द्वारा की गई आतंक रोधी कार्रवाई में आईएस सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि कुछ बड़ा हुआ है. इसके बाद संभावना तेज हो गई है कि खूंखार आतंकी और हजारों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार आईएस सरगना अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता में बताया की अमेरिका सेना के जवानों ने बगदादी के ठिकानों पर हमला कर उसे घेर लिया था. इसके बाद उसने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया.

IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2019 10:44:37 IST

नई दिल्ली. IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: दिवाली के दिन इस्लामिक स्टेट के दुर्दांत आतंकवादी और आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर आ रही है. सीरिया में अमेरिका द्वारा की गई आतंक रोधी कार्रवाई में आईएस सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि कुछ बड़ा हुआ है. इसके बाद संभावना तेज हो गई है कि खूंखार आतंकी और हजारों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार आईएस सरगना अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता में बताया की अमेरिका सेना के जवानों ने बगदादी के ठिकानों पर हमला कर उसे घेर लिया था. इसके बाद उसने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया.

अबु अल बकर बगदादी की मौत की खबरें कई बार चली थी और अमेरिकी हमलों में घायल होने की खबरें भी कई बार आ चुकी हैं, लेकिन कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई. बगदादी पिछले 5 साल से भाग रहा था. बता दूं कि अमेरिका को अल बगदादी की लंबे समय से तलाश थी. बीते कई दिनों से अमेरिकी सैनिक अबु बकर अल बगदादी के ठिकानों को निशाना बना रहे थे. अब जाकर खबर आ रही है कि एक आतंकी ठिकाने पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में अल बगदादी मारा गया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की थी. शाम में उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाकर बगदादी के खात्मे की खबर दुनिया को दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान- बगदादी का खेल खत्म!

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने ट्विटर अकाउंट में ‘कुछ बड़ा हुआ है’ ट्वीट किया है. इसके बाद माना जा रहा है कि यब ट्वीट इसी संबंध में राष्ट्रपति ने किया था. द व्हाइट हाउस ने भी राष्ट्रपति के ट्वीट को रीट्वीट किया है.

रॉयटर्स ने कहा कि है सीरिया के सूत्रों के हवाले से ईरान को बताया गया कि इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी मारा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सुरक्षाबलों ने सीरिया के इदबिल प्रांत में एक स्पेशल ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया है. उल्लेखनीय है कि बगदादी का मारा जाना अंतरराष्ट्रीय जगत के लिए बड़ी खबर है. वर्षों पहले पाकिस्तान में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिका द्वारा मार गिराए जाने के बाद अल बगदादी पर अमेरिका की नजर थी और उसकी तलाश के लिए इराक और सीरिया में लंबे समय से आतंर रोधी अमेरिकी कार्रवाई चल रही थी.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Terrorist Arrested: जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में 4 हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी गिरफ्तार, नवरात्रि-दिवाली से पहले आतंकी हमले की साजिश की आशंका  

Al Qaeda Terrorist Hamza bin Laden Death: ओसामा बिन लादेन का बेटा और अलकायदा आतंकी हमजा बिन लादेन अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया, यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि 

18 Years Of 9/11 Terror Attack America: जब ताश के पत्तों की तरह गिरी थी वर्ल्ड ट्रेड टावर की जुड़वा इमारतें, अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 की 18वीं बरसी आज 

दाऊद इब्राहिम के बेटे के बाद डॉन छोटा शकील का बेटा बना हाफिज, अंडरवर्ल्ड में मची खलबली

Tags