नई दिल्ली। पाकिस्तान ने ISI के टॉप अधिकारियों और जासूसों को बांग्लादेश भेजा है। खबर सामने आते ही भारत अलर्ट मोड में आ गया है। विदेश मंत्रायल ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देशों में हो रही हर गतिविधि पर हम करीबी से नजर बनाए हुए हैं। खासकर जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि ISI के मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर के नेतृत्व में कई अधिकारी बांग्लादेश दौरे पर है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब बांग्लादेश ने अपने एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल को रावलपिंडी भेजा था। बांग्लादेश से आई सैन्य अधिकारियों की टीम ने पाकिस्तान की सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों से मुलाकात की थी। इन सबके बाद भारत अलर्ट हो गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने शुक्रवार को कहा कि हम देश और आस पास हो रही सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखे हुए हैं। खासकर ऐसी गतिविधियां जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित होती है। समय आने पर सरकार उचित कदम उठाएगी। उनसे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती सैन्य साझेदारी को लेकर सवाल किया गया था।
मालूम हो कि शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद भारत और बांग्लादेश में दूरी आ गई है। पाकिस्तान से टूटकर अलग हुआ बांग्लादेश युनूस सरकार के कार्यकाल में उसी से करीबी बढ़ा रहा है। शेख हसीना के जाते ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी वहां एक्टिव हो गया है। शेख हसीना ने बांग्लादेश में ISI की सभी गतिविधियों को बंद कर रखा था। 1990 के दशक में ISI बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में उग्रवाद बढ़ाने के लिए करता था लेकिन हसीना के आते ही उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी।