नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव इस वक्त चरम पर है। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से करीबी बढ़ाने में जुटी हुई है। पिछले दिनों बांग्लादेश ने पाकिस्तान से गोला-बारूद खरीदने की डील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) की सक्रियता बढ़ गई है। इस दौरान यह दावा भी किया जा रहा है कि आईएसआई भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ाना चाहती है।
iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 81%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 7%
सर्वे के अन्य सवाल और उनके जवाब…
हां- 63%
नहीं- 32%
कह नहीं सकते- 5%
बॉर्डर पर तनाव-40%
हिंदू और असुरक्षित होंगे- 35%
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों पर असर- 17%
कह नहीं सकते- 8%
हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकेगी- 28%
पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होंगे- 17%
जनता जागरूक होगी- 46%
कह नहीं सकते- 9%
मोदी जी चाहे जेल में ही रख लो, लेकिन हमें भारत आने दो! बांग्लादेशी हिंदुओं ने रोते हुए लगाई गुहार