Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत और बांग्लादेश में जंग कराना चाहती है आईएसआई! iTV सर्वे में बड़ा खुलासा

भारत और बांग्लादेश में जंग कराना चाहती है आईएसआई! iTV सर्वे में बड़ा खुलासा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से करीबी बढ़ाने में जुटी हुई है। पिछले दिनों बांग्लादेश ने पाकिस्तान से गोला-बारूद खरीदने की डील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) की सक्रियता बढ़ गई है।

Mohammad Yunus-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2024 22:31:50 IST

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव इस वक्त चरम पर है। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से करीबी बढ़ाने में जुटी हुई है। पिछले दिनों बांग्लादेश ने पाकिस्तान से गोला-बारूद खरीदने की डील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) की सक्रियता बढ़ गई है। इस दौरान यह दावा भी किया जा रहा है कि आईएसआई भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ाना चाहती है।

iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या आईएसआई भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ाना चाहती है?

हां- 81%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 7%

सर्वे के अन्य सवाल और उनके जवाब…

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से हथियार और RDX खरीदे हैं, क्या बांग्लादेशी सेना भारत से युद्ध की तैयारी कर रही है?

हां- 63%
नहीं- 32%
कह नहीं सकते- 5%

बांग्लादेश की पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकियों से भारत पर क्या असर पड़ेगा?

बॉर्डर पर तनाव-40%
हिंदू और असुरक्षित होंगे- 35%
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों पर असर- 17%
कह नहीं सकते- 8%

शेख हसीना ने यूनुस सरकार के खिलाफ बांग्लादेश की जनता से एकजुट होने अपील की, इसका क्या असर होगा?

हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकेगी- 28%
पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होंगे- 17%
जनता जागरूक होगी- 46%
कह नहीं सकते- 9%

यह भी पढ़ें-

मोदी जी चाहे जेल में ही रख लो, लेकिन हमें भारत आने दो! बांग्लादेशी हिंदुओं ने रोते हुए लगाई गुहार