Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, नहीं हुआ युद्धविराम ! 23 बच्चों समेत 86 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, नहीं हुआ युद्धविराम ! 23 बच्चों समेत 86 फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस के मुताबिक हमलों में 23 बच्चों समेत 86 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। सिविल डिफेंस ने एक प्रेस बयान में कहा कि कुल मौतों में से 73 उत्तर गाजा, चार मध्य गाजा और दक्षिण गाजा में 9 मौत दर्ज की गईं। इजरायली हमलों में 258 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Israel hamas War
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2025 16:49:03 IST

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते की घोषणा बुधवार को की गई थी, लेकिन गाजा में इजरायली हमले जारी रहे। फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस के अनुसार, इन हमलों में 23 बच्चों सहित 86 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। मृतकों में 73 उत्तर गाजा, 4 मध्य गाजा और 9 दक्षिण गाजा से हैं। इसके अलावा 258 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

50 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा में 50 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाया। इन हमलों का उद्देश्य हमास और इस्लामिक जिहाद के सदस्य, सैन्य भवन, हथियार भंडारण स्थल, रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स और निगरानी चौकियां थीं।इजरायली सेना ने हमास पर आरोप लगाया कि वह नागरिक संस्थाओं और आबादी का शोषण करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

एक आतंकवादी को निशाना बनाया गया

इससे पहले, इजरायल की सेना ने यह भी कहा था कि युद्ध विराम समझौते पर सहमति बनने के बाद, उन्होंने गाजा पट्टी में लगभग 50 जगहों पर हमले किए। इनमें एक आतंकवादी को निशाना बनाया गया, जो अक्टूबर 2023 में इजरायली समुदायों पर हमले में शामिल था।

हमास बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त करेगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की कि इजरायल और हमास के बीच गाजा में बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम के लिए एक समझौता हुआ है। इस समझौते को 15 महीने से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। समझौते के तहत, इजरायल बंदी बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और हमास बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त करेगा। कतर, अमेरिका और मिस्र ने बुधवार को इस समझौते की घोषणा की।

Read Also: इस 20 साल के भारतीय लड़के ने जब व्हाइट हाउस पर किया ऐसा हमला, थर्रा उठा था अमेरिका, फिर बाइडेन ने…    

Read Also: Spacex के नए स्टारशिप रॉकेट बूस्टर में लांचिंग के दौरान हुआ विस्फोट, एलन मस्क बोले क्या हुआ, मजा तो आया!