Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल ने गाजावासियों से कहा गाजा छोड़ो, ‘इनाम’ पाओ, नहीं तो…

इजरायल ने गाजावासियों से कहा गाजा छोड़ो, ‘इनाम’ पाओ, नहीं तो…

अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से गाजापट्टी कब्जाने की चेतावनी दी है तब से अरब वर्ल्ड में कोहराम मचा है. इस बीच ट्रंप के ऐलान को अमलीजामा पहनाने के लिए इजरायल ने गाजा पट्टी के लोगों को एक बड़ा ऑफर दिया है, मान लिया तो मिलेगा इनाम!

IDF told to prepare plan enabling Palestinians to leave Gaza
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 20:37:13 IST

तेल अवीव/नई दिल्ली. अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से गाजापट्टी कब्जाने की चेतावनी दी है तब से अरब वर्ल्ड में कोहराम मचा है. इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने वहां के लोगों को एक नया ‘ऑफर’ दिया है.  उन्होंने कहा है कि अगर गाजावासी दुनिया में कहीं बसना चाहते हैं तो इसमें उनकी मदद की जाएगी. उन्होंने इजरायली आर्मी (आईडीएफ) को ऐसे लोगों के लिए जो गाजा छोड़ना चाहते हैं एक प्लान तैयार करने को कहा है. काट्ज के इस प्लान में जमीन, समुद्र और हवाई समेत तीनों मार्गों से गाजा छोड़ने के विकल्प दिया जा रहा है. यह प्लान इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण की वार्ता के दौरान आई है.

काट्ज ने सेना से कहा प्लान तैयार करे

इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि उन्होंनेसेना को एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. यह योजना गाजावासियों को अपनी मर्जी से गाजा पट्टी छोड़ने को मंजूरी देगी। दुनिया के जो भी देश उन्हें स्वीकार करने को राजी होंगे, वे वहां जाकर बस सकेंगे.

गाजा बनेगा ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गाजा के निवासियों को पड़ोसी अरब देशों में स्थानांतरित करने पर जोर दिया है. दरअसल ट्रंप गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाने को आतुर हैं. हालांकि फिलिस्तीन के लोगों ने इसे ठुकरा दिया है और अरब वर्ल्ड के तमाम देशों ने ट्रंप के इस प्रस्ताव का विरोध किया है.

Read Also-

गाजापट्टी को मुस्लिमों से मुक्त करेंगे ट्रंप! नेतन्याहू के साथ मिलकर बनाया खतरनाक प्लान, पूरी दुनिया हैरान

ईरान ने डील नहीं मानी तो ट्रंप मचा देंगे तबाही, परमाणु हथियार पर लगी रोक