Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-hamas war: अमेरिका देगा इजराइल को 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद

Israel-hamas war: अमेरिका देगा इजराइल को 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद

नई दिल्ली: हमास आतंकियों के खात्मे के लिए अमेरिका ने इजरायल के लिए अपने खजाने का पूरा पिटारा खोल दिया है जिससे इजरायल के विरोधी देशों में खलबली मच गई है. हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद मुहैया कराए जाने की बृहस्पतिवार को […]

Israel-hamas war
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2023 12:11:14 IST

नई दिल्ली: हमास आतंकियों के खात्मे के लिए अमेरिका ने इजरायल के लिए अपने खजाने का पूरा पिटारा खोल दिया है जिससे इजरायल के विरोधी देशों में खलबली मच गई है. हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद मुहैया कराए जाने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दी है।

इस तरह का ऐलान हमास के साथ युद्ध कर रहे इजराइल के प्रति अमेरिका के व्यापक समर्थन को दर्शाता है, लेकिन इसके चलते सदन के नए स्पीकर माइक जॉनसन का दलगत रुख भी देखने को मिला है जो डेमोक्रेटिक पार्टी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. जॉनसन ने तय नियमों से परे जाते हुए ऐसे रिपब्लिकन पैकेज की वकालत की जिसमें आपात मदद देने के लिए अन्य सरकारी खर्चों में कमी की बात की है।

जो बाइडेन करेंगे वीटो का इस्तेमाल

जो बाइडन का कहना है कि इस विधेयक को लेकर वह वीटो का इस्तेमाल करेंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी के मुताबिक रिपब्लिकन पैकेज से इजरायल को सहायता पहुंचाने में देरी होगी. वहीं सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि गैर गंभीर विधेयक के सीनेट में पारित हो पाने की कोई संभावना नहीं है. इस युद्ध में इजरायल का समर्थन के लिए संसद में पहला महत्वपूर्ण विधायी प्रयास जो बाइडन के लगभग 106 अरब डॉलर के उस अनुरोध से बहुत कम है जिसमें रूस के खिलाफ लड़ रहे यूक्रेन को सहायता करने, मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर चुनौती से निपटने और चीन से निपटने के लिए अमेरिकी प्रयासों को आगे बढ़ाने का भी प्रावधान किया गया था।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन