Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas War: इज़राइली सेना का दावा, गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटा

Israel-Hamas War: इज़राइली सेना का दावा, गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटा

नई दिल्ली: इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी युद्ध के बीच गाजा सिटी की घेराबंदी कर तटीय पट्टी को दो भागों में विभाजित कर दिया है. इस बात की जानकारी इजराइल की सेना ने दी है. इजराइली सेना के रियर एडमिरल डेनियर हैगारी ने कहा है कि अब उत्तर गाजा और दक्षिण गाजा को विभाजित […]

Gaza Strip divided into two parts
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 11:07:59 IST

नई दिल्ली: इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी युद्ध के बीच गाजा सिटी की घेराबंदी कर तटीय पट्टी को दो भागों में विभाजित कर दिया है. इस बात की जानकारी इजराइल की सेना ने दी है. इजराइली सेना के रियर एडमिरल डेनियर हैगारी ने कहा है कि अब उत्तर गाजा और दक्षिण गाजा को विभाजित कर दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि उत्तरी गाजा में रात भर जोरदार विस्फोट हुए।

अमेरिकी विदेश मंत्री से मिले मिडिल ईस्ट देशों के नेता

आपको बता दें कि बीते शनिवार को कतर, सऊदी, मिस्र, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने जॉर्डन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इजरायल को युद्ध विराम के लिए रोकने के लिए आग्रह किया।

गाजा में नौ हजार से अधिक लोग की मौत

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि युद्ध में 9 हजार से अधिक फलस्तीनी की मौत हुई हैं. आपको बता दें कि हमास के हमले में एक हजार से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए थे और दो सौ से अधिक को बंधक बना लिया गया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन