Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘ट्विटर खरीदने को लेकर सात साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी’- मस्क ने किया खुलासा

‘ट्विटर खरीदने को लेकर सात साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी’- मस्क ने किया खुलासा

Twitter: नई दिल्ली। विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का अधिग्रहण किया है। उनकी ये ट्विटर डील काफी विवादों में भी रही और अदालत तक मामला पहुंचा था। लेकिन आखिरकार मस्क ने जद्दोजहद से ट्विटर को ओवरटेक कर ही लिया। ट्विटर खरदीने को लेकर अभी […]

(एलन मस्क)
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 10:47:15 IST

Twitter:

नई दिल्ली। विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का अधिग्रहण किया है। उनकी ये ट्विटर डील काफी विवादों में भी रही और अदालत तक मामला पहुंचा था। लेकिन आखिरकार मस्क ने जद्दोजहद से ट्विटर को ओवरटेक कर ही लिया। ट्विटर खरदीने को लेकर अभी हाल ही में मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि साल 2015 में ही ‘सिम्पसंस’ नाम के अमेरिकी कार्टून ने उनके ट्विटर खरीदने की भविष्यवाणी कर दी थी। मस्क ने एक तस्वीर साझा की, जो ट्विटर की उनकी खरीद के बारे में प्रतीत होती है। उन्होंने लिखा, “सिम्पसन ने भविष्यवाणी की थी कि मैं ट्विटर खरीदूंगा S26E12.”

“द मस्क हू फेल टू अर्थ ” से जुड़ी है भविष्यवाणी

इस एपिसोड के शुरुआती दृश्य में “द मस्क हू फेल टू अर्थ,” लिसा सिम्पसन को साइन के साथ एक बर्डहाउस की देखभाल करते हुए दिखाया गया है। जिसके बाहर लिखा हुआ था, “होम ट्वीट होम।” जब एक बाल्ड ईगल कुछ चिड़ियों के बच्चों को पकड़कर मारती है, वह उन्हें खिला रही होती है। मस्क अपने रॉकेट जहाज में प्रवेश करता है क्योंकि चील दूर भाग रही होती है। इसके बाद विमान ने ईगल को आग से नष्ट कर दिया। एपिसोड में आगे, मस्क अपना अंतरिक्ष हेलमेट उतारते हैं और खुद परिचय देते है – “हैलो, मैं एलन मस्क हूं”, इसके बाद होमर उसके सिर पर बल्ला फेंकता है. लिसा जो दूसरा पात्र है इस एपिसोड का। वो चिल्लाती है, “पिताजी, नहीं! एलन मस्क संभवतः सबसे महान जीवित आविष्कारक हैं।”

मस्क के ट्वीटर खरीदने की भविष्यवाणी दिखी है

2015 में दर्शाया गया सिम्पसंस के इस एपिसोड में एलन मस्क के ट्विटर खरीदने की बात को दिखाया गया है। इस पूरे एपिसोड में आधुनिक बर्डहाउस को दिखाया जाता है। द सिम्पसंस के इस एपिसोड की तरह जिसमें कि लिसा जो एक पात्र है, इसको वह कहती कि “मानवता आने वाले समय में एक बर्ड हाउस को बदलना चाहती है , आज के समय के कुछ मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को भी लगता है कि मस्क भी ट्विटर के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं से इसको काफी आगे ऊच्च स्तर पर लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव