Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जेल के अंदर चल रहा था खुलम-खुला प्यार, महिला पुलिस अफसर कैदी के साथ थी आपत्तिजनक हालत में, देखकर शर्म से झुक जाएगी आंख…

जेल के अंदर चल रहा था खुलम-खुला प्यार, महिला पुलिस अफसर कैदी के साथ थी आपत्तिजनक हालत में, देखकर शर्म से झुक जाएगी आंख…

नई दिल्ली: जेल का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीना छुट जाते हैं. लेकिन कुछ बदमाशों को इस नाम से कुछ असर ही नहीं होता है. कई बदमाश तो जेल को ही घर समझने लगते हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं.. क्योंकि इसी तरह का मामला ब्रिटेन के साउथ वेस्ट लंदन के पास […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 08:44:48 IST

नई दिल्ली: जेल का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीना छुट जाते हैं. लेकिन कुछ बदमाशों को इस नाम से कुछ असर ही नहीं होता है. कई बदमाश तो जेल को ही घर समझने लगते हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं.. क्योंकि इसी तरह का मामला ब्रिटेन के साउथ वेस्ट लंदन के पास जेल एसएसपी वांड्सवर्थ से सामने आई है.

जहां एक महिला अधिकारी का कैदी के साथ जेल में संबंध बना रही थी. तभी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस महिला का  नाम लिंडा डि सॉसा एब्रू है. इसकी उम्र 30 साल है.  महिला पश्चिमी लंदन फुलहम की रहने वाली  है.

वीडियो जेल का है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जिस तरह का हरकत की है, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया  है. अब महिला अधिकारी को कानूनी कार्वाई का सामना करना पड़ेगा. उसे अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसकी सुनवाई होगी.

इस बीच मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शुक्रवार को जब ये वीडियो देखा, तो इसकी जांच करनी शुरू कर दी है. आरोप है कि, इस वीडियो को जेल के अंदर शूट किया गया है.

रिपोर्ट दर्ज की गई

दावा किया जा रहा है कि, महिला वीडियो में फुल यूनिफॉर्म पहनी हुई दिख रही है. इतना ही नहीं, उसे आपत्तिजनक हालत में भी देखा जा सकता है. इस जांच की पुष्टि स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने की है.

उन्होंने कहा है कि, वीडियो में दिख रही जेल अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि, पुलिस ने मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों देने से साफ तौर पर मना कर दिया है.

मांग की गई है

इस जेल को कम कैदियों के लिए बनाया गया था, जबकि फिलहाल यहां 163 फीसदी अधिक 1500 से ज्यादा कैदी बंद हैं. जेल की हालत को देखते हुए, सुधार की मांग की गई है.

मई महिने में चीफ इंस्पेक्टर ऑफ प्रिजन्स ऑफ चार्ली टेलर ने नोटिस जारी किया था. इसमें उन्होंने जेल में मूलभूत सुविधाएं को बढ़ाने के लिए भी कहा था. इसके बाद प्रिजन गवर्नर केटी प्राइस ने इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने शादी नहीं की, तो प्रेमिका महिला डॉक्टर ने काटा…. वीडियो देखकर दहल जाएंगे….