Japan: टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर दो यात्री विमान टकराए, रनवे हुआ बंद
Japan: टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर दो यात्री विमान टकराए, रनवे हुआ बंद
नई दिल्ली। टोक्यो के एक प्रमुख हवाईअड्डे के रनवे पर शनिवार यानी 10 जून को दो यात्री विमान दुर्घटनावश टकरा गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं आ रही है। जापानी मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकॉक के लिए एक थाई एयरवेज इंटरनेशनल जेट हनेडा टर्मिनल पर ईवीए एयरवेज विमान […]
नई दिल्ली। टोक्यो के एक प्रमुख हवाईअड्डे के रनवे पर शनिवार यानी 10 जून को दो यात्री विमान दुर्घटनावश टकरा गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं आ रही है। जापानी मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकॉक के लिए एक थाई एयरवेज इंटरनेशनल जेट हनेडा टर्मिनल पर ईवीए एयरवेज विमान से टकरा गया। इस घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया। साथ ही एक ही रनवे पर दो कमर्शियल जेट के रुके होने की तस्वीरें भी सामने आईं।