Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Kabul Airport Blast : ISIS-K ने जारी की हमलावर की तस्वीर, अफ़ग़ानियों की ली मदद

Kabul Airport Blast : ISIS-K ने जारी की हमलावर की तस्वीर, अफ़ग़ानियों की ली मदद

Kabul Airport Blast : काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि इस धमाके में उनका हाथ है.

Kabul Airport Blast
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2021 20:37:12 IST

अफ़ग़ानिस्तान, 27 August. Kabul Airport Blast : अफ़ग़ानिस्तान पर पूरी तरह तालिबानी कब्ज़ा है, इसी बीच कल काबुल एयरपोर्ट से धमाके की खबर आई थी . इस धमाके में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे. ऐसे में लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. इस धमाके को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ‘काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है.’ अब काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि इस धमाके में उनका हाथ है. ISIS-K ने इस हमले की एक तस्वीर जारी है जिसमे हमलावर को देखा जा सकता है. खबरों के मुताबिक इस तस्वीर में दिखने वाला शख्स ही हमलावर है और उसने ही इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है. हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि बताया जा रहा है. हमलावर को लोगार प्रांत का रहने वाला बताया जा रहा है. आईएस ने इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि ‘ इस हमले में हमारे अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों समेत कुल 160 लोगों की जानें गई और घायल हुए हैं.’

Tags