Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर किया हमला, आग लगाने की कोशिश

अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर किया हमला, आग लगाने की कोशिश

नई दिल्ली। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रविवार रात को खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की। अमेरिकी सरकार ने इस हमले की निंदा की है, साथ ही इसे बड़ा अपराध बताया है। रात 1:30 बजे लगाई आग जानकारी के अनुसार, रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने देर रात 1.30 बजे से […]

अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर किया हमला, आग लगाने की कोशिश
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2023 08:41:30 IST

नई दिल्ली। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रविवार रात को खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की। अमेरिकी सरकार ने इस हमले की निंदा की है, साथ ही इसे बड़ा अपराध बताया है।

रात 1:30 बजे लगाई आग

जानकारी के अनुसार, रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने देर रात 1.30 बजे से 2.30 बजे के बीच भारतीय दूतावास में आग लगा दी थी, जिसके बाद तुरंत आग को बुझा दिया गया। इस हमले में दूतावास में ज्यादा नुकसान होने की जानकारी नहीं है। इसके अलावा स्टाफ के किसी सदस्य को चोट नहीं आई है। खालिस्तानियों ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने की निंदा

हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि, अमेरिका  रविवार को भारतीय दूतावास में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिशों की कड़ी निंदा करता है। अमेरिका में राजनयिक भवनों या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ हिंसा या तोड़फोड़ गंभीर अपराध है।

मार्च महीने में भी हुआ था हमला

इससे पहले मार्च महीने में भी खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला किया था, उस दौरान भी दूतावास की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाया गया था। हमले पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिकी सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी। मार्च महीने में कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरियर तोड़ते हुए खालिस्तान समर्थक झंडे लगा दिए थे।