Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Kim Jong Un video : नार्थ कोरिया ने दिखाया किम जोंग उन का फुल टशन, साझा किया वीडियो

Kim Jong Un video : नार्थ कोरिया ने दिखाया किम जोंग उन का फुल टशन, साझा किया वीडियो

Kim Jong Un video नई दिल्ली, Kim Jong Un video  उत्तर कोरिया ने हाल ही में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन का स्वैग भरा वीडियो साझा किया है. जो रातों रात वायरल हो चुका है. फुल टशन में नज़र आये किम उत्तर कोरिया […]

Kim Jong Un video :
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2022 18:48:13 IST

Kim Jong Un video

नई दिल्ली, Kim Jong Un video  उत्तर कोरिया ने हाल ही में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन का स्वैग भरा वीडियो साझा किया है. जो रातों रात वायरल हो चुका है.

फुल टशन में नज़र आये किम

उत्तर कोरिया के क्रूर शासक किम जोंग उन का इन दिनों एक वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने कूल अंदाज़ में दिख रहे हैं. बता दें वीडियो हाल ही में उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) के परीक्षण का है. ये परीक्षण सफल रहा इसकी पुष्टि भी उत्तर कोरिया ने ही की है. परिक्षण के दौरान किम जोंग उन का फुल टशन अंदाज़ काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रही वीडियो

उत्तर कोरिया की मीडिया द्वारा ये वीडियो जारी किया गया है. जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर तहलका मचता दिख रहा है. लोग वीडियो को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किम जोंग उन ने काफी स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े पहने हैं. लेदर की जैकेट और सन ग्लास पहन कर वह किसी फ़िल्मी हीरो की तरह ही एंट्री ले रहे हैं. इसके बाद वीडियो में उनके आस पास फुल सिक्योरिटी को भी देखा जा सकता है. आखिर में वह मिसाइल के लांच होने के लिए हरी झंडी दिखते हैं जिसके साथ ही मिसाइल लांच हो जाती है.

खूब वायरल हो रहा वीडियो बन रहें हैं मीम्स

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन इसी बीच इस वीडियो पर काफी मीम्स भी बन रहे हैं. जहां तानाशाह किसी फिल्मी सितारे की तरह ही नज़र आ रहे हैं. आइये आपको भी कुछ मीम्स दिखते हैं.

https://twitter.com/EdBonillaB/status/1507116708066217988?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1507116708066217988%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fkim-jong-un-filmy-style-video-aviator-sunglasses-slow-motion-north-korea-intercontinental-ballistic-missile-launch-tstf-1435096-2022-03-26

https://twitter.com/jakep792021/status/1507279134854201352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1507279134854201352%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fkim-jong-un-filmy-style-video-aviator-sunglasses-slow-motion-north-korea-intercontinental-ballistic-missile-launch-tstf-1435096-2022-03-26

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE