Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जानिए क्या है Lady Gaga के कुत्ते की कीमत जिसे मारने वाले कटेगा 21 साल सजा

जानिए क्या है Lady Gaga के कुत्ते की कीमत जिसे मारने वाले कटेगा 21 साल सजा

नई दिल्ली: लेडी गागा के कुत्ते पर हमला करने वाले आरोपी जैकसन को अदालत ने 21 साल की सजा सुनाई है. जैकसन ने लेडी गागा के कुत्ते को गोली मार कर जख़्मी कर दिया था। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा को भारत के लोग भी खूब पसंद करते हैं. बता दें कि साल 2021 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2022 20:26:26 IST

नई दिल्ली: लेडी गागा के कुत्ते पर हमला करने वाले आरोपी जैकसन को अदालत ने 21 साल की सजा सुनाई है. जैकसन ने लेडी गागा के कुत्ते को गोली मार कर जख़्मी कर दिया था।

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा को भारत के लोग भी खूब पसंद करते हैं. बता दें कि साल 2021 में लेडी गागा के डॉग वॉकर पर एक शख्स ने हमला हुआ था. लेडी गागा के कुत्ते पर हमला करने वाले आरोपी का नाम हॉवर्ड जैकसन था. इस घटना को अंजाम देने में जैकसन के 2 साथियों ने भी उसका साथ दिया था. इसी मामले से जुड़ी एक खबर है कि कुत्ते पर हमला करने वाले शख्स को अदालत ने 21 साल की सजा सुनाई है. आरोपी जैकसन ने लेडी गागा के कुत्ते को गोली मारकर जख़्मी कर दिया था. यह घटना साल 2021 के फरवरी माह की है. रिपोर्ट के अनुसार हालीवुड स्ट्रीट पर जैकसन ने कुत्ते पर धावा बोला था।

एक महिला ने कुत्ते की चोरी की थी

डॉग लवर लेडी गागा इस घटना से खूब परेशान थी. इससे पहले जब लेडी गागा के कुत्ते चोरी हो गए थे तब सिंगर ने कुत्ता लौटाने वाले के लिए 5 लाख डॉलर ईनाम देने की घोषणा कर दी थी. यह जानकर एक महिला ने कुत्ते को वापस किया लेकिन जब छानबीन हुई तो पता चला कि महिला ने उस कुत्ते को चोरी की थी।

जैकसन के साथी भी जेल की सलाखों के पीछे

लेडी गागा के कुत्ते पर हमला करने वाले आरोपी जैकसन और उसके साथी फिलहाल जेल में बंद हैं. अदालत को यह फैसला देने में करीब डेढ़ साल से अधिक का वक्त लगा लेकिन इस सजा से कोई भी दूसरा शख्स ऐसा करने से पहले अब दस बार जरुर सोचेगा. कुछ खास नस्ल के कुत्तों को बाजारों में अधिक दामों में बेचा जाता है. कई बार यह इसलिए काफी महंगे हो जाते हैं क्योंकि कुछ खास सेलिब्रिटीज के पास ही ऐसे कुत्ते रहते हैं और इनकी मांग बाजारों में काफी अधिक हो जाती है।

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट