द हॉग: गुरुवार को पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. कुलभूषण जाधव मामले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सोमवार को सुनवाई हो गई है जहां भारत की तरफ से कुलभूषण जाधव के पक्ष में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे दलीलें दे रहे हैं. इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है. अगर आप चाहें तो कोर्ट की वेबसाइट, संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट और टीवी और यूनाइटेड नेशंन ऑनलाइन टेलीविजन चैनल पर जाकर कोर्ट की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
गौरतलब है कि साल 2016 में कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में बलोचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. पाकिस्तानी पक्ष का आरोप है कि कुलभूण जाधव भारतीय जाससू है.पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव भारत की खूफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है जो बलूचिस्तान में बैठकर पाकिस्तान की जासूसी कर रहे थे.
वहीं भारत का कहना है कि कुलभूषण जाधव जो रिटायर्ड नेवी अफसर भी है उन्हें किडनैप करके वहां ले जाया गया है. इंटरनेशनल कोर्ट ने मामले पर फैसला आने तक कुलभूषण जाधव को दी गई फांसी की सजा पर रोक लगाने का आदेश सुनाया है.
Kulbhushan Jadhav case LIVE updates: