Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के दवाब के बाद कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने दी पत्नी और मां से मिलने की इजाजत, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात

भारत के दवाब के बाद कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने दी पत्नी और मां से मिलने की इजाजत, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात

पाकिस्तान की जेल में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है. पाकिस्तान ने जाधव का पत्नी और मां को 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन मिलने का वक्त दिया है. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर जाधव की मां को इस बात की जानकारी दी है.

ICJ Verdict On Kulbhushan Jadhav Case: ICJ ruled in favour of India on merits, affirming Kulbhushan Jadhav right to consular access and notification directed Pakistan to provide effective review of his conviction and sentences
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2017 17:01:28 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्नी को इजाजत दे दी है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण जाधव से मिलने की इजाजत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट जाधव की मां को इस बात की जानकारी दी है.

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से सूचित किया गया है कि वो कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वीजा देंगे. सुषमा स्वराज ने आगे यह भी लिखा है कि इस बारे में उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका से बात कर उन्हें इसकी जानकारी दी है.

वहीं सुषमा स्वराज ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी तरफ से इस मुलाकात के दौरान भारतीय दूतावास के राजदूतों को भी मौजूद रहने देने का आग्रह किया था. वहीं पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को अपने यहां आने की इजाजत दी है. उनके साथ भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी भी हो सकता है. सुषमा स्वराज ने बताया की कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है.

कुलभूषण जाधव की मां ने इस साल की शुरुआत में ही दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष वीजा आवेदन दायर किया था. बता दें कि कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव पर लगाई गई फांसी पर रोक लगा दी है. कुलभूषण जाधव का दावा है कि भारतीय नौसेना का कमांडर जाधव भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनलिसिस विंग(रॉ) के लिए काम कर रहा था. इस्लामाबाद के अनुसार 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जाधन को अवैध रूप से पाकिस्तान में पकड़ लिया था. वहीं दूसरी ओर भारत का कहना है कि कुलभूषण जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं लेकिन वह रॉ के लिए काम नहीं कर रहे थे.

PAK की नापाक चाल, कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट में उठाने की फिराक में पाकिस्तान

कुलभूषण जाधव मामले पर पाकिस्तान का यू-टर्न, जेल में पत्नी से मिलने की दी इजाजत

Tags