Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जादूगर ने बना डाला रातों-रात ऐसा नकली शहर, फिर जो हुआ वो बेहद खौफनाक था, जाने यहां…

जादूगर ने बना डाला रातों-रात ऐसा नकली शहर, फिर जो हुआ वो बेहद खौफनाक था, जाने यहां…

नई दिल्ली: दुनिया में आपने कई ऐसे महान जादूगर का नाम सुना होगा, वहीं कुछ को देखा भी होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में ये बात क्यों बोल रहा हूं. तो आपको बता दें कि आज जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. ये जो कहानी है, वो […]

The magician created such a fake city overnight, what happened next was very scary, know here...
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2024 17:59:32 IST

नई दिल्ली: दुनिया में आपने कई ऐसे महान जादूगर का नाम सुना होगा, वहीं कुछ को देखा भी होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में ये बात क्यों बोल रहा हूं. तो आपको बता दें कि आज जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. ये जो कहानी है, वो एक 20वीं सदी के महान जादूगर जैस्पर मास्कलीन की. जिसने रातो-रात समुद्र में नकली मिस्र शहर बना डाला, जो दिखने में बिल्कुल असली लग रहा था.

इसके ऐसा करने के बाद फिर जो हुआ, वो बेहद खौफनाक था. दरअसल, हुआ यूं कि जर्मनी ने असली चित्र समझकर उस पर हमला कर दिया. जब द्वितीय विश्व युद्ध अपने उफान में था, वहीं इसी बीच एक ब्रिटिश जादुगर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि क्रूर जर्मन हैरान रह गए.

 

बमबारी करने लगे

 

बता दें कि जब जर्मन सैनिक अपने लाव-लशकर के साथ मौके पर पहुंचे, तो उसे असली शहर समझकर बमबारी करने लगे. वहीं जब जर्मन सैनिक हमला कर चुके थें, तो उन्हें ये लगा कि वो शहर को तबाह कर चुके हैं और वहां पर से वो लोग निकल चुके हैं. यहीं नहीं इससे पहले नाजी सैनिको चकमा देने का सोचा, तब उन्होंने कार्डबोर्ड की मदद से रेगिस्तान में नकली जर्मन जहाज बना दिया. इस जादूगर की कारनामा के देखने के बाद ब्रिटिश सरकार ने सेना के एक टीम की कमान जादूगर को सौंप दी थी.

 

इमारतों पर किया हमला

 

जैस्पर का दावा है कि वह और उनकी टीम जर्मन हमलावरों से मिस्र पर हमला करने से रोक सकते थें. वहीं वह और उनकी टीम ने यह काम कर दिखाया. जैस्पर के मुताबिक उन्होंने शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक खाड़ी में नकली इमारतें, एक लाइट हाउस और विमान भेदी बंदूक बना डाली.

जब जर्मन विमान वाले हमला करने का मन बला लिए और वो वहां आए, तो उन्होंने असली समझकर नकली इमारातों पर हमला कर दिया. नाजी हमलावरों ने यह सोचा कि वह अपने मकसद में कामयाब हो गए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था, वे इस खुशफहमी में होकर वहां से निकल गए, जो कि इनकी सबसे बड़ी भूल थी.

 

ये भी पढ़ें: टीचर ने किया क्लासरूम में बच्चों के साथ ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएँगे आप…