Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ऑनलाइन प्रेमिका से मिलने 700 मील दूर आया आशिक तो महिला के पति ने कर दी धुनाई

ऑनलाइन प्रेमिका से मिलने 700 मील दूर आया आशिक तो महिला के पति ने कर दी धुनाई

चीन में ऑनलाइन डैटिंग के कारण एक शख्स की सरेआम पीटने का वीडियो हुआ वायरल. चीन में एक शख्स लियू ने 700 मील उड़ान भर के सेट्रंल चीन से साउथ चीन का सफर करके अपनी प्रेमिका से मिलने आया. लेकिन प्रेमिका के साथ डैट करना इस शख्स के लिए भारी पड़ गया क्योंकि प्रेंमिका के पति ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी.

china man who flew 700 miles for meet woman
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 23:30:20 IST

बीजिंग: चीन में एक शख्स को सार्वजनिक जगह पर बुरी तरह से पीटने का वीडियो सामने आया है. यह कोई आम घटना नहीं है. लियू दो घंटो और 700 मील के सफर के बाद महिला से मिलने आया था वह महिला भी शादीशुदा थी. दोनों ऑनलाइन डैटिंग के जरिए मिलें थे. अब तक दोनों की बात ऑनलाइन ही होती थी. ऐसे में लियू सेट्रल चीन से साउथ चीन का सफर करके महिला से मिलने आया था. लियू शादीशुदा है और जिस महिला से वह मिलने आया था वह महिला भी शादीशुदा थी.

बता दें कि लियू और महिला की मुलाकात ऑनलाइन डैटिंग साइट पर हुई है. अपने इस ऑनलाइन प्यार को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने मिलने का फैसला किया था. लेकिन इनकी ये मुलाकात महिला के पति डूयांग ने देख लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर लियू की बेल्टो से सरेआम जमकर पिटाई कर डाली है. जिसका वीडियों बना दिया गया है. यह वीडियो चीन में काफी वायरल हो गया है. दरअसल लियू 1,142 किलोमीटर उड़ान भर के साउथ चीन से सेट्रंल चीन तक सफर कर के महिला से मिलने आया था.

आजकल ऑनलाइन डैटिंग का चलन काफी बढ़ गया है. इंटरनेट की सुविधा के कारण ही आज प्यार किसी बंधन और सीमाओं से नहीं बंधा है. युवाओं की पहली पंसद भी इंटरनेट बन गया है. ऐसी घटना इससे पहले भी कई बार हो चुकी है. ऑनलाइन डैटिंग में कई बार लड़को और लड़कियों को धोखे का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े

लेफ्ट हैंडर बच्ची की मां की चिट्ठी पर नटराज और अप्सरा पेंसिल वालों ने बनाया स्पेशल लेफ्ट हैंड शार्पनर

हरिद्वार, ऋषिकेश में NGT ने लगाया प्लास्टिक पर बैन, उल्लंघन करने पर 5000 का जुर्माना

 

Tags