Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • किसी का घर नहीं बचेगा… इमरान की रिहाई पर मरियम औरंगजेब ने SC को लगाई फटकार

किसी का घर नहीं बचेगा… इमरान की रिहाई पर मरियम औरंगजेब ने SC को लगाई फटकार

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों के लिए काफी तनाव भरा रहा होगा क्योंकि पूर्व पीएम इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई जो मिल गई. इसी बीच गुरुवार शाम को मरियम औरंगजेब ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धमकाते हुए कहा कि आप करें फैसला किसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 21:49:41 IST

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों के लिए काफी तनाव भरा रहा होगा क्योंकि पूर्व पीएम इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई जो मिल गई. इसी बीच गुरुवार शाम को मरियम औरंगजेब ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धमकाते हुए कहा कि आप करें फैसला किसी का घर नहीं बचेगा.

इस मुल्क को कौन बचाएगा?

दरअसल सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को रिहाई मिलने के बाद पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि एक तरह पाकिस्तान जल रहा है. कल अगर किसी जज के घर में घुसकर कोई शख्स आग लगाएगा तो क्या होगा. आगे उन्होंने धमकी देने के अंदाज़ में कहा कि आप फैसला करें, किसी का घर नहीं बचेगा. सियासतदानों के घर, राणा सनाउल्लाह (गृह मंत्री) का घर सबका घर जला दिया जाएगा. आपने नोटिस क्यों नहीं किया… क्या वो यहां के लोग नहीं हैं.इस दौरान एंबुलेंस जली, मस्जिद जली, स्कूल जले, वो इस देश के नहीं हैं. वो रेडियो पाकिस्तान आपका नहीं है.

भारतीय मीडिया देखें…

सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने आगे कहा कि अगर आप दहशतगर्दों को पनागाह बनाएंगे तो वो मुजरिम अदालतों के हाथों से ही गिरफ्तार होंगे. जब जवान कोर्ट का वारंट लेकर पुलिस गई थी तो पुलिसवालों के सिर फाड़े थे तो क्यों नहीं सजा दी. आपने इस लाड़ले (इमरान) को क्यों नहीं सजा दी. अगर आपने सजा दी होती तो आज मेरा मुल्क जल नहीं रहा होता. आगे मरियम ने कहा कि आप भारतीय मीडिया देखें। कोई बदतर दुश्मन वो 75 सालों में नहीं कर सकता जो इमरान खान ने कर दिया है. और आज अदालत ने उसको राहत दे दी फिर ये मुल्क कहां जाएगा और इस मुल्क को कौन बचाएगा.

यह भी पढ़ें-

Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता

KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट