Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की के एक रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 66 की मौत

तुर्की के एक रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 66 की मौत

उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में स्थित एक होटल में सोमवार देर रात लगी आग में 66 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में स्थित एक होटल के रेस्तरां में आग लगी।

Turkey fire
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 19:10:39 IST

नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में स्थित एक होटल में सोमवार देर रात लगी आग में 66 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में स्थित एक होटल के रेस्तरां में आग लगी। आग के टेलीविजन फुटेज में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी दिखाई गई। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।

इमारत से कूदे लोग

स्थानीय मीडिया ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने से दो लोगों की मौत हो गई। निजी टेलीविजन ने बताया कि कुछ लोगों ने चादरों की मदद से अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास

होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने कहा कि जब आग लगी तो वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भाग गए थे। उन्होंने मीडीया को बताया कि घटना के समया उसने होटल से करीब 20 मेहमानों को निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि होटल धुएं से भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता खोजना मुश्किल हो गया था। स्की प्रशिक्षक ने बताया, “मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे।”

लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट

कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आमतौर पर भरे हुए रहते हैं। आयदीन के कार्यालय ने कहा कि दकमल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें :-

कंडोम बनाने वाली कंपनी Durex ने 90 घंटे किया …. वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

कर्मचारी को नौकरी से निकालना पड़ा भारी, दफ्तर के दरवाजे पर मिली काली गुड़िया

सैफ अली खान हुए डिस्चर्ज, अस्पताल से लेने पहुंची बेटी सारा

जहां से तैरकर भारत आया था सैफ का हमलावर, जानें इस नदी की लंबाई-चौड़ाई