पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है। भगोड़ा हीरा कारोबारी चोकसी क्यूबा भागते वक्त रास्ते में ही डोमिनिका में पकड़ा गया है। वो 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था। जिसके बाद उसके करीबी से सुराग लगा था कि वो क्यूबा भाग रहा है।
डोमिनिका की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौकसी को मंगलवार रात पकड़ा गया। हालांकि, उसे गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है।
भारत को सौंपेंगे
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउनी ने कहा कि हमने डोमिनिका सरकार से उसे हिरासत में लेने को कहा है। वो गैरकानूनी तौर पर उस देश में दाखिल हुआ है। उसे सीधे भारत के हवाले करना चाहिए। लेकिन सरकार ने मेहुल चोकसी को एंटीगुआ को सौंपने का निर्णय लिया है। हालांकि एंटीगुआ के पीएम ने कहा है कि वो इसे भारत को सौपेंगे।
क्या है मामला
जनवरी 2018 में पीएनबी में 13 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था। जिसके बाद से इस घोटाले के दो मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत छोड़कर भाग गए थे। तब से ही दोनों के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है।