नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो वामपंथी लोगों को अपने निशाने पर ले रही है। मेलोनी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से वामपंथी घबरा गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जब वो कुछ बोलते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।
वामपंथियों में निराशा
बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी शनिवार को वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की। साथ में दावा किया कि ट्रंप की सत्ता में वापसी से वामपंथियों में निराशा है। वामपंथियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लेफ्ट इसलिए हताशा नहीं है कि दक्षिणपंथी नेता जीत रहे हैं बल्कि इस बात से और सदमे में हैं कि वे एकसाथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे।
मोदी बात करते हैं तो…
मेलोनी ने आगे कहा कि आज जब ट्रंप, मेलोनी और मोदी बात करते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। अच्छी खबर ये है कि लोग उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते हैं। ये लोग हमारे ऊपर कितना भी कीचड़ उछाल रहे लेकिन तब भी जनता हमें वोट दे रही है। आज दक्षिणपंथी नेता खुलकर पहचान और लोकतंत्र की बात तो कर रहे हैं। एक समय में लेफ्ट लॉबी दुनिया पर हावी थी।
नीतीश के बेटे की सियासत में एंट्री पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, बातें सुनकर बीजेपी की उड़ गई होश