Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Mexico Firing: अंधाधुंध फायरिंग से दहला मैक्सिको, मेयर समेत 18 लोगों की गोली मारकर हत्या

Mexico Firing: अंधाधुंध फायरिंग से दहला मैक्सिको, मेयर समेत 18 लोगों की गोली मारकर हत्या

Mexico Firing: नई दिल्ली। अमेरिका के पड़ोसी देशों में भी अब गोलीबारी की घटनाएं होने लगी है। पहले कनाडा और अब मैक्सिकों में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। इस फायरिंग में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में शहर का मेयर भी शामिल हैं। पूरे शहर […]

Mexico Firing
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 11:35:42 IST

Mexico Firing:

नई दिल्ली। अमेरिका के पड़ोसी देशों में भी अब गोलीबारी की घटनाएं होने लगी है। पहले कनाडा और अब मैक्सिकों में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। इस फायरिंग में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में शहर का मेयर भी शामिल हैं।

पूरे शहर में दहशत का माहौल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैक्सिकन सिटी हॉल में एक कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच एक अज्ञात शख्स हॉल में दाखिल होता है और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर देता है। इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि 8 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ते हैं।

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में मेयर के साथ उनके पिता और मुन्सिपल्टी पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

गोलीबारी से अमेरिका परेशान

बता दें कि अमेरिका और इसके पड़ोसी देश गोलीबारी की घटनाओं से परेशान हैं। कोई भी ऐसा महीना नहीं बीतता, जिसमें फायरिंग की घटना सामने न आए। इस साल अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग की कई घटनाएं सामने चुकी हैं, जिसमें काफी लोगों ने जान गंवाई हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव