Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Missile Fired By Mistake : पाकिस्तान में दागी मिसाइल के मामले में अब भारत के साथ आया अमेरिका, दिया बयान

Missile Fired By Mistake : पाकिस्तान में दागी मिसाइल के मामले में अब भारत के साथ आया अमेरिका, दिया बयान

Missile Fired By Mistake नई दिल्ली, Missile Fired By Mistakeबीते 9 मार्च को पाकिस्तान पर भारत द्वारा गलती से दागी गयी मिसाइल का मामला अब वैश्विक जोर पकड़ रहा है. जहां अब इस मसले में अमेरिका ने भी अपना पक्ष भारत की ओर रख दिया है. पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप 9 मार्च को […]

Missile Fired By Mistake :
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2022 18:29:42 IST

Missile Fired By Mistake

नई दिल्ली, Missile Fired By Mistakeबीते 9 मार्च को पाकिस्तान पर भारत द्वारा गलती से दागी गयी मिसाइल का मामला अब वैश्विक जोर पकड़ रहा है. जहां अब इस मसले में अमेरिका ने भी अपना पक्ष भारत की ओर रख दिया है.

पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप

9 मार्च को संतुलन बिगड़ने से पाकिस्तान में गलती से दागी गयी मिसाइल को लेकर अब पाकिस्तान ने भारत को खिलाफ उसके एयरस्पेस का उलंघन करने का आरोप लगाया है. मामला वैश्विक स्तर पर पहुंच चुका है. जहां भारत के संयुक्त जांच के मामले में कोई भी जवाब न देने पर पाकिस्तान ने यूएन का रुख भी किया. अब इस पुरे मामले में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने भी अपना बयान जारी कर दिया है.

क्या बोले अमेरिका के विदेश प्रवक्ता

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में इस तरह के कोई संकेत नहीं है कि ये सब जानबूझकर किया गया हो. इससे पहले भी भारत इस बात को साफ़ कर चूका है कि ये मिसाइल का क्रैश होना किसी दुर्घटना से कम नहीं था. बताते चलें कि भारत ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा था कि यह 2 दिन पहले जो मिसाइल भारत से लांच की गयी थी वो पाकिस्तान में जा गिरी हटी. ये गलती से हुई दुर्घटना है जो तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.

भारत के बयान पर संतुष्ट नहीं है पाक

बता दें कि भारत के इस बयान से अब तक पाकिस्तान को कोई भी संतुष्टि नहीं मिली है. जहां पाकिस्तान पर भारत द्वारा गलती से फायर हुई मिसाइल का विवाद अब यूएन तक पहुंच चुका है. जहां पाक के विदेश मंत्री, शाह मेहमूद कुरेशी ने भारत के खिलाफ संयुक्त जांच पर सहमति न देने को लेकर यूएन महासचिव से बात की है. पाक के विदेश मंत्री घटना का विवरण देते हुए बोले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस घटना को संबोधित करने की आवश्यकता थी. साथ ही पाकिस्तान की ओर से संयुक्त जांच की मांग को भी यूएन में उठाया गया.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार