नई दिल्ली : पूरी दुनिया में भले ही कोरोना काल ख़त्म होता दिख रहा हो लेकिन चीन में इसका साया अभी भी बरकरार है. जहां चीन इसे रोकने के लिए अपने नागरिकों पर जानलेवा प्रतिबंध तक लगाने के लिए तैयार है. इन्हीं प्रतिबंधों से बचते चीनी नागरिकों का एक वीडियो सामने आ रहा है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
चीन की दर्दनाक जीरो कोविड पॉलिसी से बचने के लिए पाबंदियां और लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. अब चीन के नागरिक इन्हीं सख्त कानूनों का अलग ही अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के लिए उन्होंने साल 1982 में आई डिस्को डांसर फिल्म के गाने ‘जिमी-जिमी आजा आजा’ को हथियार बनाया है. बता दें, ये गाना मशहूर भारतीय सिंगर बप्पी लाहिड़ी का मास्टरपीस माना जाता है. वैसे तो गाने में जिमी एक नाम है जिसे लड़की आजा-आजा कहकर बुला रही है लेकिन चीन में तो इसका कोई और ही मतलब निकाला जा रहा है. बता दें, ‘जि मी, जि मी’ मंडारिन भाषा में का मतलब है- मुझे चावल दो, मुझे चावल दो. जो चीन की इस कड़ी नीति पर विरोध की तरह दिखाई देता है.
लोग इस गाने पर हाथों में खाली बर्तन लेकर डांस कर रहे हैं. वह बर्तनों को कैमरा में दिखा रहे हैं और खाना ना मिलने पर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. मालूम हो चीन में लगे सख्त कानूनों, पाबंदियों और लॉकडाउन की वजह से सैंकड़ों लोग अपने घरों में कैद हैं. जहां उन्हें खाना लेने जाने की भी अनुमति नहीं दी जाती है. इससे स्थिति बद्तर बनी हुई है. इसी बीच गाना गाकर सरकार का विरोध करना सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
चीन के सेंट्रल हेनान प्रांत के Zhengzhou शहर में स्थित Foxconn प्लांट में 2 लाख से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हे. बीए कुछ समय से उन्हें वहां रहने में कठिन अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल ये अवस्था चीन की जीरो कोविड पॉलिसी से सामने आई है जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके बाद एप्पल की सबसे बड़ी फैक्ट्री के मजदूर फैक्ट्री से दीवार फांद कर भागते नज़र आ रहे हैं. ऊंची दीवार से वह आसानी से चोटिल भी हो सके हैं. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव