Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के भारत दौरे में छुपी है पीएम मोदी की बहुत बड़ी वैश्विक नीति

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के भारत दौरे में छुपी है पीएम मोदी की बहुत बड़ी वैश्विक नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांस्लर एंजेला मार्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने पक्ष में करने की रणनीति ढूंढ ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की सबसे प्यारी बेटी इवांका को भारत आने का न्योता दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 20:10:30 IST

हैदराबाद. 28 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहली बार भारत आ रही है. इवांका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद में डिनर करेंगी. डिनर का आयोजन शहर के ही ताज फलकनुमा पैलेस में  किया जाएगा. भारत में इवांका के आगमन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक रणनीति में आखिर इवांका कि क्या भूमिका है?

ऐसे में कहा जाता है कि इवांका से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे अधिक लगाव है. अपने बच्चों में से ट्रंप सबसे अधिक प्यार इवांका से ही करते हैं. इसलिए ट्रंप को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए जर्मनी की चांस्लर एंजेला मार्केल और पीएम मोदी जैसे नेता इवांका के जरिए अपनी महत्ता बनाए रखना चाहते हैं. कुछ समय पहले मार्केल वाशिंगटन गई थीं जहां उनकी मुलाकात ट्रंप से नहीं हो पाई थी. मार्केल के ट्रंप के पेरिस समझौते से अलग हो जाने का डर था और हुआ भी ऐसा ही. जिसके बाद नई रणनीति के तहत मार्केल ने इवांका को बर्लिन में W20 सम्मेलन के लिए न्योता दिया.

बता दें कि पीएम मोदी जब ट्रंप से मिलने अमेरिका पहुंचे थे तो गले मिलते हुए दोनों की मुलाकात की तस्वीरों को सकारात्मक रूप में देखा जा गया और कयास लगाए गए कि उनके बीच में अच्छी बातचीत हुई है. फिर भी इवांका का निमंत्रण देने के मार्केल के पैंतरे से सीख लेते हुए पीएम मोदी ने इंवाका को भारत में पधारने का न्योता दिया है. ऐसे में इस न्योते को पीएम मोदी के एक बेहतर रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

पहली बार भारत आ रहीं US राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप, ग्लोबल इकनॉमिक समिट में लेंगी हिस्सा

वीडियो: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सेलिब्रेट किया पहला हैलोवीन, बच्चों के साथ की जम कर मस्ती

https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg&t=86s

 

Tags