Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भूख के कारण पेट पर ईंट बांधकर सोई महिला, कहानी सुन आपके भी आंसू छलक जाएंगे

भूख के कारण पेट पर ईंट बांधकर सोई महिला, कहानी सुन आपके भी आंसू छलक जाएंगे

नई दिल्ली. पापी पेट के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. इंसान जो कुछ भी करता है वो अपने और अपने परिवार का पेट पालने के लिए करता है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की मां और बेटी की गरीबी की कहानी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इनकी कहानी जान आपके भी […]

pakistan viral video 2022
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 22:39:31 IST

नई दिल्ली. पापी पेट के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. इंसान जो कुछ भी करता है वो अपने और अपने परिवार का पेट पालने के लिए करता है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की मां और बेटी की गरीबी की कहानी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इनकी कहानी जान आपके भी आंसू छलक जाएंगे. दरअसल, गरीबी के कारण बदहाली का जीवन जीने के लिए ये माँ और बेटी मजबूर हैं. इनकी बेबसी का आलम इस बात से ही लगा सकते हैं कि भूख ना लगे, इसलिए मां-बेटी दोनों ने अपने पेट पर ईंट बाँध ली, दोनों गरीबी से निकलने के लिए अपनी किडनी को भी बेचने को तैयार है. पाकिस्‍तान के लाहौर में रहने वाली इस मां और बेटी का वीडियो यूट्यूब पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

क्या है माँ-बेटी की कहानी

हाल में इस परिवार से पाकिस्‍तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने बात की जब यूट्यूबर सैयद ने मां-बेटी से बातचीत की तो दोनों ही कई बार रोते-रोते बिलख पड़ीं. सैयद ने परिवार की माली हालत भी दिखाई, उनकी हालत इतनी खराब थी कि उनके घर के बर्तन भी खाली थे. आटे का कनस्‍तर तक खाली था, सैयद ने बताया कि घर में खाने को कुछ नहीं हैं, इस कारण मां और बेटी दोनों ने ही पेट पर ईंटे बांध रखी हैं. इस परिवार के बारे में उन्‍हें उनके पड़ोसयों से जानकारी मिली थी जिसके बाद वो इनके घर पहुंचे थे.

इस संबंध में यूट्यूबर सैयद बासित को महिला ने बताया कि वह बीमार रहती हैं और सफेद मोतियाबिंद से ग्रस्‍त हैं. बेटी की नौकरी लगी लेकिन जहां वह नौकरी के लिए गई, वहां भी लोगों ने उसे गलत नजरों से देखा. तभी सोच लिया कि भूख बर्दाश्‍त कर लेंगे लेकिन ऐसा कोई गलत काम नहीं करेंगे. महिला ने यूट्यूबर सैयद को बताया कि बेटी की मंगनी हो चुकी है, लेकिन शादी करने के लिए भी पैसे नहीं हैं. वीडियो में मां और बेटी ने कहा कि वे अपनी किडनी बेचने को भी तैयार हैं जिससे पैसों का कुछ इंतज़ाम हो सके.

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग