Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में 2 भारतीयों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में 2 भारतीयों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अमीरी के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी गौतम अडानी से तीन पायदान नीचे हैं. इंडेक्स में अडानी छठे नंबर […]

gautam adani
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2022 14:18:32 IST

नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अमीरी के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी गौतम अडानी से तीन पायदान नीचे हैं. इंडेक्स में अडानी छठे नंबर पर हैं जबकि मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर हैं.

533 मिलियन डॉलर का हुआ इजाफा

गौतम अडानी की कुल संपत्ति हाल के दिनों में बहुत तेजी से बढ़ी है.ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 119 बिलियन डॉलर है. इसमें 533 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. वहीं मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 1.17 अरब डॉलर है. इसमें वृद्धि के साथ 102 अरब डॉलर है.

दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोग

  1. एलोन मस्क: नेट वर्थ- $259 बिलियन
  2. जेफ बेजोस: नेट वर्थ- $169 बिलियन
  3. बर्नार्ड अरनॉल्ट: कुल संपत्ति – $143 बिलियन
  4. बिल गेट्स नेट वर्थ – $127 बिलियन
  5. वॉरेन बफेट: नेट वर्थ – $122 बिलियन
  6. गौतम अडानी नेट वर्थ- $119 बिलियन
  7. लैरी पेज: नेट वर्थ – $ 108 बिलियन
  8. सर्गेई ब्रिन: नेट वर्थ- $104 बिलियन
  9. मुकेश अंबानी : नेट वर्थ – 102 बिलियन डॉलर
  10. लैरी एलिसन: कुल संपत्ति – $97.4 बिलियन

हाल ही में गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में शामिल किया गया था. अडानी ग्रीन का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 3,698.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही यह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सातवें नंबर पर आ गई है.

टॉप-10 कंपनियों में अदानी ग्रीन एनर्जी सातवें नंबर पर

22 अप्रैल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण द्वारा शीर्ष -10 फर्मों की रैंकिंग में नंबर एक पर है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदानी ग्रीन एनर्जी (सातवां स्थान), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है.

 

Also Read : IPL 2022 RCB vs CSK Match 22nd Preview: आज होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर, इस सीजन की पहली जीत की तलाश में चेन्नई