Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सुनीता विलियम्स को लेने अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा NASA का रॉकेट Falcon 9, ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर करेंगी वापसी

सुनीता विलियम्स को लेने अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा NASA का रॉकेट Falcon 9, ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर करेंगी वापसी

NASA का रॉकेट अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है। 19 मार्च 2025 को सुनीता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर वापस आएंगी।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2025 07:46:22 IST

नई दिल्ली।  NASA और SpaceX ने शुक्रवार, 14 मार्च को लंबे समय बाद क्रू मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS पर नौ महीने से फंसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाया जाएगा। NASA का रॉकेट अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है। 19 मार्च 2025 को सुनीता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर वापस आएंगी।

 क्रू-9 को करेगी रिप्लेस 

फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे फाल्कन 9 रॉकेट ने उड़ान भरी। क्रू ड्रैगन कैप्सूल से जुड़ी चार सदस्यीय टीम अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गई। इस मिशन को क्रू-10 नाम मिला है। यह  क्रू-9 को रिप्लेस करेगी।

ये लोग शामिल

नए टीम में नासा की ऐनी मैकक्लेन, निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं। ये चारों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचकर सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और क्रू-9 के दो अन्य सदस्यों को रिप्लेस करेंगे।

19 मार्च को वापसी

जानकारी के मुताबिक क्रू-10 का स्पेसक्राफ्ट 15 मार्च को ISS पर डॉक करेगा। वे कुछ दिनों तक वहां एडजस्टमेंट के बाद संचालन संभालेंगे। इसके बाद क्रू-9 मिशन 19 मार्च के बाद किसी भी समय धरती पर लौटेगा।