Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नेतन्याहू ने मिलाया ट्रंप से हाथ, सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में तबाही मचाएंगे अमेरिका-इजरायल

नेतन्याहू ने मिलाया ट्रंप से हाथ, सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में तबाही मचाएंगे अमेरिका-इजरायल

नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना और गर्मजोशी भरे माहौल में अहम बातचीत हुई। उन्होंने इजरायल को अपनी जीत पूरी करने की जरूरत के बारे में बताया।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2024 07:43:49 IST

नई दिल्ली: सीरिया के बाद अब ईरान में तबाही मचाने के लिए इजरायल को अमेरिका का साथ मिल है। इस बात के संकेत खुद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिए हैं। नेतन्याहू ने रविवार (15 दिसंबर, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की। बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया है कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने ईरान और उसके सशस्त्र सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के अपने देश के ‘दृढ़ संकल्प’ के बारे में बताया।

मिडिल ईस्ट को बदलने का दावा

नेतन्याहू ने वीडियो में आगे कहा, “शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना और गर्मजोशी भरे माहौल में अहम बातचीत हुई। उन्होंने इजरायल को अपनी जीत पूरी करने की जरूरत के बारे में बताया। उन्होंने गाजा में बचे हुए बंधकों को वापस लाने के बारे में भी बात की।”

इजरायली प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैंने कहा था कि हम मध्य पूर्व को बदल देंगे और यही हो रहा है। सीरिया वही सीरिया नहीं रहा। लेबनान वही लेबनान नहीं रहा। गाजा वही गाजा नहीं रहा। ईरान वही ईरान नहीं रहा।” उन्होंने कहा, “हम हिजबुल्लाह को फिर से हथियारबंद होने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अक्टूबर 2023 से तनाव जारी

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा बंधक बनाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से करीब 100 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं। इजरायल ने गाजा में उसके ठिकानों पर लगातार हमले करके हमास को बड़ा झटका दिया है। इजरायल के हमलों में करीब 45,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Also Read- तबला सम्राट जाकिर हुसैन का निधन, 73 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

आज इन राशियों के जीवन में होगी नई शुरुआत, मां लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस में तरक्की से लेकर धन धान्य की होगी प्राप्ति