Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय सैनिकों पर हमला करवाएंगे नेतन्याहू! इजरायल के इस कदम पर आगबबूला हुए मोदी

भारतीय सैनिकों पर हमला करवाएंगे नेतन्याहू! इजरायल के इस कदम पर आगबबूला हुए मोदी

नई दिल्ली: युद्धग्रस्त लेबनान में स्थित ब्लू लाइन को लेकर भारत की चिंता बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में स्थित संयुक्त राष्ट्र की एक इमारत पर मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. मीडिया […]

PM Modi, Benjamin Netanyahu , Indian soldiers
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2024 18:50:07 IST

नई दिल्ली: युद्धग्रस्त लेबनान में स्थित ब्लू लाइन को लेकर भारत की चिंता बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में स्थित संयुक्त राष्ट्र की एक इमारत पर मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जवान इंडोनेशिया के नागरिक हैं.

बता दें कि लेबनान में मौजूद यूनाइटेड नेशन पीसकीपिंग फोर्स में 600 भारतीय सैनिक भी शामिल हैं. इस हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा

लेबनान और इजराइल में जारी जंग के बीच भारत ने यूएन पीसकीपर्स की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम ब्लू लाइन (लेबनान-इजराइल सीमा) को लेकर बेहद चिंतित हैं. फिलहाल हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि यूएन के परिसर की अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए.

इजरायल ने बेरूत में बरसाए बम

बता दें कि गुरुवार को इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर बमबारी की थी. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजरायल के इस हवाई हमले में 222 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इजरायल की तरफ से इस हमले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: किंग जोंग की बहन ने अपने भाई को दी धमकी, दोनों के रिश्ते में आया दरार, अब क्या होगा अंजाम!