Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अब मिट जाएगा इजरायल का अस्तित्व! इन दो महा शक्तिशाली देशों ने ईरान को दे दिया ब्रह्मास्त्र

अब मिट जाएगा इजरायल का अस्तित्व! इन दो महा शक्तिशाली देशों ने ईरान को दे दिया ब्रह्मास्त्र

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में इजरायल और हमास-ईरान-लेबनान के बीच जारी जंग अब नया रूप लेने वाली है. दुनिया के दो महा शक्तिशाली देशों ने ईरान को अपना ब्रह्मास्त्र दे दिया है. अमेरिका के दुश्मन माने जाने वाले इन देशों का नाम रूस और चीन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने अपने बेहद खास […]

benjamin netanyahu
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2024 18:44:29 IST

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में इजरायल और हमास-ईरान-लेबनान के बीच जारी जंग अब नया रूप लेने वाली है. दुनिया के दो महा शक्तिशाली देशों ने ईरान को अपना ब्रह्मास्त्र दे दिया है. अमेरिका के दुश्मन माने जाने वाले इन देशों का नाम रूस और चीन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने अपने बेहद खास एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को ईरान को सौंप दिया है. वहीं चीन भी ईरान को कई ताकतवार हथियार देने वाला है.

हिजबुल्लाह का इजरायल पर हमला

बता दें कि रविवार देर रात चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया. ईरान समर्थित संगठन ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें 4 इजरायली सैनिकों की जान चली गई। वहीं कई घायल हो गए. हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाया. यह इजरायल पर हिजबुल्लाह का अब तक का सबसे बड़ा अटैक माना जा रहा है. इस हमले में इजरायल के 67 लोग घायल हुए हैं. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर पर 25 रॉकेट और मिसाइलें दागी. इजरायली मीडिया के मुताबिक हमले से पहले किसी तरह का वार्निंग सायरन नहीं दिया गया.

आईडीएफ ने दी ये जानकारी

हिजबुल्लाह के मुताबिक़ उसने बिन्यामिना में सेना के गोलानी ब्रिगेड कैंप पर हमला किया. रविवार रात उत्तरी इजरायल में विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही थी. बताया जा रहा है कि यह हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा हमला है. आईडीएफ के मुताबिक हिजबुल्लाह स्कूल और संयुक्त राष्ट्र की एक बिल्डिंग के आसपास लगातार रॉकेट दाग रहा है. 6 अक्टूबर को भी एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर रॉकेट से हमला किया गया था.

यह भी पढ़ें-

इजरायल और ईरान के जंग में कूदा भारत का दुश्मन, नेतन्याहू की उल्टी गिनती हुई शुरू