Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अब रूस और यूक्रेन में होगा सीजफायर, जेलेंस्की बोले तुर्की में करूंगा पुतिन के आने का इंतजार

अब रूस और यूक्रेन में होगा सीजफायर, जेलेंस्की बोले तुर्की में करूंगा पुतिन के आने का इंतजार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वो तुर्की जायेंगे जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन का इंतजार करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि वो सोमवार से शुरू होने वाले स्थाई युद्ध विराम का इंतजार कर रहे हैं।

Vladimir Putin-Volodymyr Zelensky
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2025 07:33:40 IST

नई दिल्ली। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वो तुर्की जायेंगे जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन का इंतजार करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि वो सोमवार से शुरू होने वाले स्थाई युद्ध विराम का इंतजार कर रहे हैं। हत्याओं को लंबा खींचने का कोई अर्थ नहीं है। मैं गुरुवार को तुर्की में व्यक्तिगत रूप से पुतिन का इंतजार करूंगा। मुझे उम्मीद है कि इस बार वो बहाना नहीं तलाशेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने की पेशकश

ज़ेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से रूस के नवीनतम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहा है, जिसमें गुरुवार को तुर्की में सीधी बातचीत की बात कही गई है। लेकिन यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी चाहते हैं कि रूस पहले सोमवार से 30 दिन का बिना शर्त युद्ध विराम लागू करे, उसके बाद ही कोई बातचीत हो सकती है।

युद्ध समाप्त करने का रास्ता

आपको बता दें कि पश्चिमी शक्तियों द्वारा सोमवार से शुरू होने वाली लड़ाई में 30 दिन की रोक लगाने के आह्वान के बाद शनिवार को कीव में यूरोपीय नेताओं की बैठक हुई थी। उस हस्तक्षेप के बाद पुतिन ने सीधी बातचीत की पेशकश की थी। रविवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यूक्रेन को तुरंत इस पर सहमत हो जाना चाहिए और इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि युद्ध समाप्त करने का कोई रास्ता है या नहीं।

सीजफायर पर सहमत

एक्स पर अपने पोस्ट में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस वार्ता से पहले युद्ध विराम पर सहमत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कूटनीति के लिए आवश्यक आधार प्रदान करने के लिए सोमवार से शुरू होने वाले पूर्ण और स्थाई युद्ध विराम की प्रतीक्षा कर रहे है।