Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ये देश बना भारत के लिए देवदूत, मौत के मुंह से खींच कर भारतीय छात्रों को किया बाहर, दिल्ली पहुंचे 110 इंडियन स्टूडेंट्स

ये देश बना भारत के लिए देवदूत, मौत के मुंह से खींच कर भारतीय छात्रों को किया बाहर, दिल्ली पहुंचे 110 इंडियन स्टूडेंट्स

Operation Sindhu:ईरान और ईजरायल जंग थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश लगातार हमले तेज करते जा रहे हैं। जिससे ईरान में रहने वाले लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। इनमें से अधिकतर छात्र जम्मू-कश्मीर […]

110 Indian Nationals evacuated from Iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 08:07:38 IST

Operation Sindhu:ईरान और ईजरायल जंग थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश लगातार हमले तेज करते जा रहे हैं। जिससे ईरान में रहने वाले लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। इनमें से अधिकतर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं। ये छात्र उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के हैं। छात्रों को बुधवार देर शाम अर्मेनिया और दोहा होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। उनकी फ्लाइट भी करीब 3 घंटे देरी से पहुंची।

‘ऑपरेशन सिंधु’

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया था। सरकार के इस विशेष अभियान के तहत 17 जून को ईरान के उत्तरी हिस्से में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। इन छात्रों को भारतीय दूतावास की निगरानी में सड़क मार्ग से ईरान से अर्मेनिया की राजधानी येरेवन पहुंचाया गया। वे इसी रास्ते से दिल्ली आए हैं।

विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे भारतीय छात्र

सभी छात्र बुधवार दोपहर 2:55 बजे विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हुए और गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। ऑपरेशन सिंधु का यह पहला चरण है। भारत सरकार ने इस पूरे अभियान में सहयोग के लिए ईरान और आर्मेनिया की सरकारों का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने बचाव अभियान को आसान और सुरक्षित बनाने में मदद की।

ईरान में हालात बिगड़ने के कारण भारतीय दूतावास लगातार युद्ध प्रभावित इलाकों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित इलाकों में भेजने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही भारत सरकार ने आपातकालीन संपर्क नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं, जहां से लोग मदद ले सकते हैं।

ईरान और इजरायल के बीच कई दिनों से चल रहा युद्ध

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध भयानक रूप ले चुका है। बुधवार को इजरायल ने दावा किया कि उसकी वायुसेना ने 50 लड़ाकू विमान भेजकर ईरान पर हमला किया है। वहीं, ईरान ने ड्रोन के जरिए इजरायल पर हमला किया।

Air India का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल उड़ानें कम करने का फैसला, जानें क्या है पीछे की वजह

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और खुलासा, WhatsApp न होता तो कभी न पकड़ी जाती सोनम रघुवंशी, इंदौर जाकर कर दी थी ये बड़ी गलती

ईरान पर इजरायली हमलों से आग बबूला हुआ ये इस्लामिक राष्ट्र, US का सहयोगी होने के बाद भी…Netanyahu को बता डाला ‘हिटलर’