Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाक: इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, नारेबाजी से जज हुए नाराज

पाक: इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, नारेबाजी से जज हुए नाराज

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया था। वहीं पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट गबन केस में पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए तुरंत रिहाई का निर्देश दिया। इतना ही नहीं इमरान खान ने कोर्ट में […]

Imran Khan
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 14:05:53 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया था। वहीं पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट गबन केस में पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए तुरंत रिहाई का निर्देश दिया। इतना ही नहीं इमरान खान ने कोर्ट में कहा कि मुझे बेहोश होने तक काफी पीटा गया।

इस्लामाबाद HC में रुकी सुनवाई

दरअसल इस्लामाबाद HC में इमरान खान की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इस दौरान इमरान खान के समर्थकों ने HC में नारेबाजी की, जिसके कारण नाराज हुए जज ने सुनवाई बीच में ही रोक दी। जानकारी के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद फिर सुनवाई शुरू होगी। बता दें कि इमरान खान के मामले पर इस्लामाबाद HC के रूम नंबर-3 में सुनवाई हो रही है।

इमरान ने कहीं ये बात

इमरान खान की पेशी को देखते हुए इस्लामाबाद HC के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इमरान खान ने आशंका जताई है कि आज उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आईएचसी परिसर से इमरान की गिरफ्तारी को अवैध और गैरकानूनी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें पुलिस लाइन गेस्ट हाउस भेज दिया था। इस्लामाबाद HC के बाहर रेंजर्स और इमरान समर्थकों के बीच झड़प हो गई.

CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट