Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Blasphemy : सपने में ईशनिंदा देखने पर, महिलाओं ने काटा साथी टीचर का गला

Pakistan Blasphemy : सपने में ईशनिंदा देखने पर, महिलाओं ने काटा साथी टीचर का गला

Pakistan Blasphemy नई दिल्ली, Pakistan Blasphemy  पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. जहां ईशनिंदा को सपने में देखने पर तीन महिला शिक्षकों द्वारा अपनी ही एक साथी शिक्षिका का गला रेत उसकी हत्या कर दी गयी. मामला पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान का है. जहां पर तीन महिला शिक्षिकाओं द्वारा एक मासूम […]

Pakistan Blasphemy :
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 18:08:14 IST

Pakistan Blasphemy

नई दिल्ली, Pakistan Blasphemy  पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. जहां ईशनिंदा को सपने में देखने पर तीन महिला शिक्षकों द्वारा अपनी ही एक साथी शिक्षिका का गला रेत उसकी हत्या कर दी गयी.

मामला पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान का है. जहां पर तीन महिला शिक्षिकाओं द्वारा एक मासूम पूर्व सहयोगी टीचर का गला रेत कर हत्या कर दी गयी. तीनों महिला शिक्षिकाओं ने इस हत्या के लिए मृतिका पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था. हैरानी की बात ये है कि इस निंदा का आधार एक रिश्तेदार द्वारा देखा गया स्वप्न था.

पूरी घटना बीते मंगलवार की है. घटना को जामिया इस्लामिया फलाहुल बिनात पर अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक महिला का शव खूब से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. महिला की गला काट कर हत्या कर दी गयी थी.

धार्मिक मतभेदों की थी नाराज़गी

मामले में आरोपी महिला शिक्षिकाएं केवल 17 से 24 वर्ष की हैं. प्राथमिकी में बताया गया की मृतिका पर किसी धारदार सामान से हमला किया गया है. जहां उनकी भी उम्र केवल 21 वर्ष थी. जानकारी के अनुसार तीनों महिलाओं और मृतिका के बीच धार्मिक मतभेदों के कारण नाराज़गी रहती थी. मृतिका जाने-माने धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील की अनुयायी थी जिसे तीनों आरोपी द्वारा काफी नापसंद किया जाता था.

सपनों को बनाया सहारा

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने आरोपियों के हवाले से बताया कि एक 13 वर्षीय रिश्तेदार ने अपने सपने में पीड़िता को जान से मारने के आदेश दिए गए थे. साथ ही सपने में पीड़िता को ईशनिंदा का आरोपी भी बताया गया था. जिसे देखते हुए नाराज़ महिला शिक्षिकाओं ने पीड़िता की हत्या कर दी. मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही धार्मिक बोर्ड वफाकुल मदारिस अल अरब पाकिस्तान द्वारा हत्या की निंदा की गयी है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया