Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Election: कौन बनेगा पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री? वोटिंग खत्म, मतगणना शुरू

Pakistan Election: कौन बनेगा पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री? वोटिंग खत्म, मतगणना शुरू

नई दिल्ली। पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। शाम लगभग पांच बजे तक वोट डाले गए और इसके बाद मतगणना शुरू हो गई। बता दें कि रात में 12 से 1 बजे के लगभग रुझान आना शुरू हो जाएगा कि कौन सी पार्टी ज्यादा सीटें हासिल कर रही है। […]

Pakistan Election
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2024 19:15:17 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। शाम लगभग पांच बजे तक वोट डाले गए और इसके बाद मतगणना शुरू हो गई। बता दें कि रात में 12 से 1 बजे के लगभग रुझान आना शुरू हो जाएगा कि कौन सी पार्टी ज्यादा सीटें हासिल कर रही है।

नवाज शरीफ के खिलाफ कौन?

बता दें कि एनए 130 सीट से पूर्व पीएम नवाज शरीफ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें सेना से समर्थन प्राप्त है। वो रिकार्ड चौथे कार्यकाल की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में हैं। वहीं नवाज शरीफ के निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉक्टर यास्मीन राशिद नवाज हैं, जो अभी जेल में हैं।

कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की रेस में पूर्व पीएम इमरान खान भी हैं। हालांकि, इमरान खान के जेल में होने की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है।

बता दें कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधित निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा। बता दें कि पाकिस्तान की कुल 265 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 133 सीटों पर जीत की जरूरत है।