Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान को मिला खजाना, पाक की बदली किस्मत, क्या दूर होगी पड़ोसी देश की कंगाली?

पाकिस्तान को मिला खजाना, पाक की बदली किस्मत, क्या दूर होगी पड़ोसी देश की कंगाली?

पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल और गैस भंडार की खोज की है। झाम्प ईस्ट X-1 कुआं प्रतिदिन 10 मिलियन घन फीट गैस और 150 बैरल तेल का...

pakistani flag and petroleum
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2024 15:44:54 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में तेल और गैस का नया भंडार मिला है। पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) ने सिंध प्रांत के सुजावल जिले में स्थित शाह बंदर ब्लॉक में नए भंडार की खोज की जानकारी दी है। कंपनी ने इस बारे में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी। रिपोर्ट के मुताबिक, शाह बंदर ब्लॉक में झाम्प ईस्ट X-1 कुआं रोजाना 1 करोड़ मानक घन फीट प्राकृतिक गैस और 150 बैरल से ज्यादा हल्के तेल का उत्पादन कर रहा है।

कुएं से प्राप्त प्राकृतिक गैस का दबाव 2,800 पाउंड प्रति वर्ग इंच है। इसे सुजावल गैस प्रोसेसिंग प्लांट में संसाधित किया जा रहा है और सुई साउथर्न गैस कंपनी के सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गैस की आपूर्ति बढ़ रही है। शाह बंदर ब्लॉक में PPL की 63 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि मारी पेट्रोलियम की 32 फीसदी और सिंध एनर्जी होल्डिंग्स और गवर्नमेंट होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड की 2.5-2.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

शहबाज शरीफ का गैस आपूर्ति पर ध्यान

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सर्दियों में घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार और विश्वसनीय गैस आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पाकिस्तान में गैस की कमी के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस पर चिंता व्यक्त करते हुए शहबाज शरीफ ने आपूर्ति प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को बल दिया। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

पाकिस्तान में पहले भी हुई गैस भंडार की खोज

इससे पहले सितंबर में भी पाकिस्तान में एक विशाल गैस भंडार की खोज की खबर आई थी, जिसे ऊर्जा के रूप में निकाला जाए तो यह देश की ऊर्जा जरूरतों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

Read Also: इस्लामिक देशों से भगाये गए मुस्लिमों का ब्रिटेन बना सहारा, अब शरिया की करने लगे मांग, सर्वे में आया हैरान करने वाला सच