Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही बिलबिलाया पाकिस्तान, डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ा दी शहबाज की नींद, अब खत्म होगा ये…

ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही बिलबिलाया पाकिस्तान, डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ा दी शहबाज की नींद, अब खत्म होगा ये…

डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका पाकिस्तान का गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा खत्म कर सकता है। उन्होंने आतंकवादियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Donald Trump Action against Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 10:12:55 IST

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में आ गए हैं।  डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद और ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब ड्रग तस्करों को भी आतंकवादियों के समान दर्जा देगा और किसी भी देश को मुफ्त मदद देने की नीति को खत्म करेगा।

खत्म होगा पाकिस्तान का ये दर्जा

पाकिस्तान को सालों से अमेरिका द्वारा गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया गया है, जिसके तहत उसे हर साल अरबों डॉलर की आर्थिक सहायता मिलती रही है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका अब इस दर्जे को खत्म करने पर विचार कर रहा है। अगर अमेरिका पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करता है, तो उसे मिलने वाली अरबों डॉलर की आर्थिक मदद बंद हो सकती है। यह पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका होगा। ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वह लंबे समय से अमेरिका की आर्थिक सहायता पर निर्भर रहा है।

हाल ही में अमेरिकी संसद में एक ड्राफ्ट पेश किया गया था, जिसमें पाकिस्तान का यह विशेष दर्जा खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया। इस ड्राफ्ट को रिपब्लिकन सांसद एंडी बिग्स ने पेश किया था। इसमें कहा गया कि अगर पाकिस्तान अपने देश में आतंकवादी नेटवर्क, खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, तो यह दर्जा समाप्त किया जा सकता है।

ड्रग तस्करों को आतंकवादी माना जाएगा

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि उनकी सरकार ड्रग तस्करों को आतंकवादियों के बराबर मानकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ट्रंप का यह सख्त रुख अमेरिका की नई विदेश नीति का हिस्सा है, जिसमें आतंकवाद और ड्रग तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही गई है।

ये भी पढेंः- शपथ लेते ही ट्रंप ने किये 10 ऐलान: पनामा नहर लेंगे कब्जे में,अवैध एंट्री बंद, दुनिया में मचा हड़कंप!

ईरान में पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर मशहूर पॉप सिंगर को मिली सज़ा-ए-मौत