Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय सेना से लात खाकर भी जीत का जश्न मना रहा पाकिस्तान, शहबाज की मुस्कराहट का ये है असली माइंडगेम

भारतीय सेना से लात खाकर भी जीत का जश्न मना रहा पाकिस्तान, शहबाज की मुस्कराहट का ये है असली माइंडगेम

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग थम गया है। दोनों देशों ने सीजफायर पर समझौता कर लिया है। भारत की सेना के हाथों मार खाने के बाद भी पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2025 10:38:02 IST

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग थम गया है। दोनों देशों ने सीजफायर पर समझौता कर लिया है। भारत की सेना के हाथों मार खाने के बाद भी पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंप तबाह कर दिए फिर भी पड़ोसी खुश है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में किस बात के लिए ये जश्नबाजी हो रही।

हमने चुन-चुन कर मारा

भारत ने सबूतों के साथ दिखाया है कि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के दोषी चरमपंथी समूह लश्कर-ए-तैयबा को इस्लामाबाद का समर्थन प्राप्त है। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि आतंकियों और उनके ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान 100 से अधिक आतंकियों को चुन-चुन कर मारा गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की गोलीबारी में 35-40 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी मारे गए।

जीत का झूठा दावा

सेना ने अपनी बात को साबित करने के लिए तस्वीरों के साथ सबूत भी दिए। लेकिन पाकिस्तान अपनी जीत का झूठा दावा कर रहा है। भारत की वायु रक्षा ने हवा में पाकिस्तानी हवाई हमलों को नाकाम कर दिया और अपने सभी महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को 100 प्रतिशत सुरक्षित रखा। लेकिन पाकिस्तान ने एक अलग ही कल्पना गढ़ी है। उसका दावा है कि उसने भारत को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर का कहना है कि उसने 26 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। सवाल यह है कि सबूत कहां है।

भारत ने हासिल किए लक्ष्य

हम पाकिस्तान से इन सवालों का ईमानदारी से जवाब देने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक नैरेटिव बनाने का समय है और यह घायल होने और खून बहने के बावजूद जश्न मना रहा है। इन सबके बीच भारत गर्व से खड़ा है। उसने ऑपरेशन सिंदूर के साथ अपने तीन लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।