नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी सैन्य मजबूत करने पर जोर दे रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व नौसेना अधिकारी ने दावा किया कि पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर 8 परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है और अब खबर सामने आई कि पाक ने चीन से लड़ाकू विमान का खरीदने की भी योजना बनाई है। इस खबर से दुनिया भर में पाकिस्तान को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है।
माना जा रहा है कि अगर यह योजना सफल होती है तो यह चीन के सबसे नए जेट का पहला निर्यात होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह बिक्री बीजिंग द्वारा किसी विदेशी सहयोगी को पांचवीं पीढ़ी के जेट निर्यात करने का पहला मामला होगा। पाकिस्तान ने चीन से उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमान जे-35 के 40 जेट खरीदने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है, जिनकी आपूर्ति दो साल के भीतर होने की उम्मीद है।
इसके मुताबिक ये विमान पाकिस्तान के अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के पुराने बेड़े की जगह लेंगे। नए विमान खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। इस विमान को पिछले महीने झुहाई शहर में आयोजित वार्षिक एयर शो में प्रदर्शित किया गया था। जिसमें वरिष्ठ पीएएफ अधिकारियों ने भाग लिया था। चीन वर्तमान में इस क्षेत्र का एकमात्र देश है जिसने स्टील्थ विमान विकसित किया है।
चीन और पाकिस्तान के बीच गहरे सैन्य संबंध हैं। चीन पाकिस्तान की सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण में मदद कर रहा है। चीन ने अरबों डॉलर के रक्षा खर्च से अपने सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण किया है। चीन ने पाकिस्तान को जे-17 थंडर लड़ाकू विमान को संयुक्त रूप से विकसित करने और संचालित करने में मदद की है।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान-चीन के हाथ मिलाने से बढ़ी भारत की टेंशन, न्यूक्लियर पनडुब्बी को लेकर पूर्व नौसेना…
महाराष्ट्र: अजित पवार को झटका देने की तैयारी में छगन भुजबल, चल दी बड़ी चाल