Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Economic Crisis: पाकिस्तान की लगभग 50 फीसदी आबादी गरीबी में जीने को मजबूर, विश्व बैंक ने जारी की चेतावनी, जानें क्या कहा?

Economic Crisis: पाकिस्तान की लगभग 50 फीसदी आबादी गरीबी में जीने को मजबूर, विश्व बैंक ने जारी की चेतावनी, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: पाकिस्तान इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है साथ ही वहां की लगभग आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच चुकी है. इसी बीच विश्व बैंक ने पाकिस्तान को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए चेतावनी जारी की है. विश्व बैंक […]

Economic Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2023 07:03:07 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है साथ ही वहां की लगभग आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच चुकी है. इसी बीच विश्व बैंक ने पाकिस्तान को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए चेतावनी जारी की है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में पाकिस्तान में गरीबी बढ़कर 39.4 फीसदी तक हो गई है. जिससे 1.25 करोड़ से अधिक लोग पिछले एक साल में इसकी चपेट में आए हैं. इसको लेकर विश्व बैंक की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान में वित्तीय स्थिरता लाने के लिए देश को तत्काल कदम उठान होगा.

एक साल में बढ़ी गरीबी

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डूबने के कगार पर खड़ी है. ऐसे में विश्व बैंक की एक रिपोर्ट पाकिस्तान को और परेशान कर सकती है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पिछले एक साल के भीतर गरीबी 34.2 प्रतिशत से बढ़कर 39.4 प्रतिशत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक साल के भीतर लगभग 1.25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान में गरीबी रेखा का निर्धारण 3.65 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन की आय स्तर को मान कर किया जाता है.

मदद के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात

पाकिस्तान इस वक्त कंगाली की मार झेल रहा है और मदद के लिए दुनिया भर के देशों के सामने हाथ फैला रहा है. विश्व के कई देशों और अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओ से मदद मिलने के बाद भी वहां के हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान को बीते जुलाई महीने में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद प्रदान की थी. जिसके बाद अगस्त महीने में पाकिस्तान की मुद्रास्फीति दर बढ़कर 27.4 फीसदी हो गई लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है.

सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद जारी ,मौलाना अरशद मदनी का बयान आया सामने