Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: अफगानिस्तान से लौट रहे ISI के ब्रिगेडियर की आतंकी हमले में मौत, 7 घायल

Pakistan: अफगानिस्तान से लौट रहे ISI के ब्रिगेडियर की आतंकी हमले में मौत, 7 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी और उनके ड्राइवर की मंगलवार रात एक आतंकी हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्रिगेडियर अफगानिस्तान से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। दोनों ओर से हुई भारी मुठभेड़ पाकिस्तानी […]

(पूर्व इमरान खान के साथ बरकी)
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 11:49:22 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी और उनके ड्राइवर की मंगलवार रात एक आतंकी हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्रिगेडियर अफगानिस्तान से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था।

दोनों ओर से हुई भारी मुठभेड़

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में एक आतंकी हमले में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी की मौत हो गई। घटना के दौरान दोनों ओर से भारी मुठभेड़ हुई, जिसमें ब्रिगेडियर की काफिले में शामिल उनकी टीम के 7 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घायलों में दो की हालत बहुत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

बता दें कि, ब्रिगेडियर बरकी अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालीबान (पाकिस्तान) के साथ शांति वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। फिलहाल अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’