Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Karachi Fire: कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत, 1 घायल

Pakistan Karachi Fire: कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत, 1 घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची के राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आज आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बुरी तरह से घायल है. वहीं कराची पुलिस और स्थानीय अस्पतालों के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 9 शव अस्पतालों में लाए गए हैं. […]

karachi fire news
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 14:18:15 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची के राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आज आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बुरी तरह से घायल है. वहीं कराची पुलिस और स्थानीय अस्पतालों के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 9 शव अस्पतालों में लाए गए हैं. इसमें से 8 शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में और एक को सिविल अस्पताल कराची में लाया गया. उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय घायल लड़की को सिविल अस्पताल कराची में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर कराची के सीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट के अनुसार जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि आज सुबह आरजे मॉल में आग लग गई और इसमें 22 लोगों को बचाया गया। इस सभी को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में ट्रांसफर कर दिया गया और इनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई. इस संबंध में डीसी ने कहा कि इमारत को चौथी मंजिल तक साफ कर दिया गया है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को साफ किया जा रहा है.

वहीं शारिया फैसल स्टेशन हाउस ऑफिसर राजा तारिक महमूद ने मीडिया को बताया कि एक बड़ी कमर्शियल इमारत में आग लगी। इमारत के अंदर कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर हाउस और शॉपिंग सेंटर थे. आग लगने की वजह से खाक हो गए.

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन