Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर हमला, तीन आतंकी ढेर; धमाकों से गूंजा इलाका

Pakistan: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर हमला, तीन आतंकी ढेर; धमाकों से गूंजा इलाका

नई दिल्ली। शनिवार सुबह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवली में सेना के एयरबेस पर हमला हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ आतंकी सुबह ही सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद कर घुस गए। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी […]

pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 11:16:45 IST

नई दिल्ली। शनिवार सुबह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवली में सेना के एयरबेस पर हमला हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ आतंकी सुबह ही सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद कर घुस गए। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी हुई देखी जा सकती है। हालांकि, इनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

टीजेपी संगठन के हमलावर शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। खबरों के मुताबिक, इनमें से तीन को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है। हालांकि, तीन आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। बता दें कि इस हमले में एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक ध्वस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) संगठन के कई आत्मघाती हमलावर हमले में शामिल हैं। वहीं इस संगठन के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने हमले को लेकर चेतावनी भी दी है।